More

    *नायब तहसीलदार पर लगा नियमों को ताक में रखकर काम करने और गाली गलौच देने का आरोप….पीड़ित ने मंत्री के नाम लिखा पत्र….SDM को सौंपा शिकायत पत्र* 

     

             जीपीएम /बिलासपुर / cgatoznews….दिनांक 1 मई 2023 को नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर ने निजी भूमि पर सीमांकन के दौरान सीधे कब्जा हटाने जो कि नियम विपरीत है..उस मामले में अब नया मोड़ आ गया है…दरसल नायब तहसीलदार पर गाली गलौच देने ,जेल भेजने की धमकी देने का आरोप पीड़ित दयावंत दास निवासी टीकरसानी ने लगाया है । आपको बता दे पीड़ित दयावंत दास के अनुसार मेरी निजी भूमि पर सीमांकन के संबंध में मुझे कोई नोटिस नहीं दिया गया जबकि सीमांकित भूमि के आस पास मेरी ही निजी भूमि है,

    सीमांकन के बाद मेरा निजी मकान तोड़ दिया गया, कोई सुनवाई कोई नोटिस नहीं दी गई जबकि राजस्व न्यायालय को निजी भूमि में कब्जा हटाने का पावर ही नहीं है,इस शिकायत और आरोप लगने के बाद नायब तहसीलदार पर कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे है..पीड़ित ने बताया की बेवजह मेरे घर को निशाना बनाया गया है…और इतना जल्दी कार्रवाई हुआ है जिसकी कोई सीमा नहीं है..पीड़ित ने इस कार्रवाई के विरोध में राजस्व मंत्री के नाम एसडीएम को लिखित में आवेदन दिया है….और इसमें नायब तहसीलदार पर कार्रवाई करने की मांग की है….फ़िलहाल आपको यह बताना भी जरूरी है की अक्टूबर 2022 में भी पूर्व में भी इनके ऊपर मारपीट करने का आरोप लग चुका है..जिसकी शिकायत की जाँच चल रही है..यही नहीं कई लोगो ने यह भी बताया की अभद्र वयवहार कर आमजनो से दुर्व्यवहार भी करते है….यही कारण है की लोगो में भयंकर आक्रोश बना हुआ है…..

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

               जीपीएम /बिलासपुर / cgatoznews....दिनांक 1 मई 2023 को नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर ने निजी भूमि पर सीमांकन के दौरान सीधे कब्जा हटाने जो कि नियम विपरीत है..उस मामले में अब नया मोड़ आ गया है...दरसल नायब तहसीलदार पर गाली गलौच देने ,जेल भेजने की धमकी देने का आरोप पीड़ित दयावंत दास निवासी टीकरसानी ने लगाया है । आपको बता दे पीड़ित दयावंत दास के अनुसार मेरी निजी भूमि पर सीमांकन के संबंध में मुझे कोई नोटिस नहीं दिया गया जबकि सीमांकित भूमि के आस पास मेरी ही निजी भूमि है, सीमांकन के बाद मेरा निजी मकान तोड़ दिया गया, कोई सुनवाई कोई नोटिस नहीं दी गई जबकि राजस्व न्यायालय को निजी भूमि में कब्जा हटाने का पावर ही नहीं है,इस शिकायत और आरोप लगने के बाद नायब तहसीलदार पर कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे है..पीड़ित ने बताया की बेवजह मेरे घर को निशाना बनाया गया है...और इतना जल्दी कार्रवाई हुआ है जिसकी कोई सीमा नहीं है..पीड़ित ने इस कार्रवाई के विरोध में राजस्व मंत्री के नाम एसडीएम को लिखित में आवेदन दिया है....और इसमें नायब तहसीलदार पर कार्रवाई करने की मांग की है....फ़िलहाल आपको यह बताना भी जरूरी है की अक्टूबर 2022 में भी पूर्व में भी इनके ऊपर मारपीट करने का आरोप लग चुका है..जिसकी शिकायत की जाँच चल रही है..यही नहीं कई लोगो ने यह भी बताया की अभद्र वयवहार कर आमजनो से दुर्व्यवहार भी करते है....यही कारण है की लोगो में भयंकर आक्रोश बना हुआ है.....