बिलासपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स 30 अप्रैल को मनाएगा चेंबर गौरव दिवस, सदस्यों की संख्या हुई एक हज़ार पार.
बिलासपुर।cgatoznews…छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बिलासपुर इकाई 30 अप्रैल 2023 रविवार को तिफरा स्थित ग्रैंड लोटस होटल में चेंबर गौरव दिवस मनाने जा रहा है। व्यापारियों में उत्साह भरने और उनके बीच उत्सव मनाने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दरअसल चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिला इकाई ने अपने सदस्यों की संख्या 377 से बढ़ाकर 1000 पूरी कर ली है। इसी उत्साह में यह आयोजन किया जा रहा है। चेंबर के जिला अध्यक्ष संजय मित्तल ने मंगलवार को प्रेस क्लब में पहुंचकर पत्रकारों को बताया कि उनकी संस्था 63 साल पुरानी है प्रदेशभर में इससे लगभग आठ लाख व्यापारी जुड़े हुए हैं। देश का यह सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन है जो लगातार व्यापारियों के हित में आवश्यक कदम उठाते आया है। अध्यक्ष ने जानकारी दी कि गौरव दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठनों के सम्मान के अलावा चेंबर के पूर्व पदाधिकारियों का भी सम्मान किया जाएगा। इस दौरान व्यापारिक पत्रिका मेरा व्यापार मेरा अभिमान का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े तमाम पदाधिकारी बिलासपुर में मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स से रजिस्टर्ड व्यापारियों की पहचान के लिए उनके संस्थानों में स्टीकर लगाए जाएंगे।श्री मित्तल ने चेम्बर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश पदाधिकारियों के प्रयास से राज्य को व्यवसायिक हब के रूप में सफलता मिलने जा रही है। रायपुर में एक भव्य होलसेल कॉरिडोर तैयार कराने की पहल शुरू हुई है। उन्होंने इसे न सिर्फ भारत बल्कि साउथ एशिया का सबसे बड़ा कॉरिडोर होने की जानकारी दी। एक हज़ार एकड़ के व्यवसायिक स्थल में आने वाले लगभग चार हज़ार ट्रकों की पार्किंग भी की जा सकेगी। इस व्यवसायिक स्थल में सुई से लेकर हेलीकॉप्टर तक की चीजें आसानी से मिल जाएंगे। होलसेल कॉरिडोर बनने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से अच्छी हो जाएगी। इस व्यवसायिक कॉरिडोर की वजह से व्यवसाय के दृष्टिगत प्रदेश और देश से बाहर जाने वाले युवाओं को यह संस्थान रोकने में कारगर सिद्ध होगा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स में युवाओं की टीम, महिला विंग, उद्योग की टीम और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी भी शामिल है। सबकी मदद से एक हज़ार सदस्यों की संख्या पूरी की गई है। उन्होंने बताया कि गौरव दिवस में आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान खासतौर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, अजय भसीन, उत्तम गोलछा मौजूद रहेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए सी सी सी आई बिलासपुर के उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि यह संगठन न सिर्फ व्यापारियों को सहयोग करता है बल्कि जरूरतमंदों के लिए भी अपने स्तर पर भरपूर मदद करता है। उन्होंने याद दिलाया कि कोविड काल में भी इस संगठन ने कई तरह के नेक काम किए हैं। जिससे पीड़ित मानवता को राहत मिली थी। चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ जुड़कर विभिन्न इकाइयों ने भी अपना अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया था। पत्रकार वार्ता के दौरान अनिल एल वाधवानी प्रदेश मंत्री छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, नटवर अग्रवाल मंत्री सीसीसीआई,दीपक गोयल मंत्री सीसीआई बिलासपुर इकाई, अविनाश आहूजा कोषाध्यक्ष सीसीसीआई मौजूद रहे।