बिलासपुर.. Cgatoznews...छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य ने खिलाङीयो को दिया आशिर्वाद व शुभकामनाए द्वितीय राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन भोपालमें 21 से 24 अप्रैल तक होगा । राष्ट्रीय लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भोपाल में दिनांक 21 से 23 अप्रैल 2023 को शारदा विहार में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसमें भारत के लगभग 16 से 20 राज्यों के प्रतियोगी उम्र 10 से 30 वर्ष तक के सभी वर्ग के कैटेगरी के बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे इसमें 3 वर्ग डेमोंसट्रेशन पट्टा बाजी एवं फाइट होगी इसमें मध्य प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बिहार अरुणाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ से लगभग 500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है । यह खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एस जी एफ आई से संबद्धता है । लाठी स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजन किया जा रहा है । इस खेल में बिलासपुर के 5 खिलाड़ी दिव्या साहू,अंजली सेन, शिवानी बुधौलिया, सृष्टि निर्मलकर एवं ध्रुवी खंडेलवाल के साथ कोच ठाकुर कर्ण सिंह छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं । इस उपलक्क्ष में रविंद्र सिंह जी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें खेल में बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करने एवं इस खेल में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी । खेल में पदक लाकर बिलासपुर जिले व प्रदेश का एवं अपने स्कूल परिवार का नाम रोशन करने की भी शुभकामनाएं दी । बिलासपुर जिले से यह पांच खिलाड़ी अपने कोच ठाकुर कर्ण सिंह के साथ 20 अप्रैल 2023 को अमरकंटक एक्सप्रेस से रात्रि 9.00 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे इस अवसर पर में प्रशांत पांडे राहुल दुबे अनिल चंदेल केशव गोरख संगीत मोईत्रा सतोष पाण्ङेय सदीप मिश्रा गुङ्ङु चदेल सतोष चौहान दिलीप साहु अविनाश दुबे मोनिका पाठक त्रिलोक नागेश लिली ठाकुर सतीश बरेठ एवं अन्य गणमान्य नागरिक व खिलाङी उपस्थित रहे।
Trending Now