प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष रमन दुबे की माता जी का 77 वर्ष की आयु में निधन, कल कस्तूरबा नगर सिंधी कालोनी के मुक्तिधाम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
बिलासपुर।cgatoznews.प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार रमन दुबे की माता जी श्रीमती कल्याणी दूबे का स्वर्गवास आज दिनांक 18 अप्रैल को 77 वर्ष की आयु में हो गया। उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 19 अप्रैल को पत्रकार कालोनी रिंग रोड़ नंबर -2 कस्तूरबा नगर आरबी हॉस्पिटल के पास स्थित निवास से कस्तूरबा नगर सिंधी कालोनी कारगिल चौक के पास स्थित श्मशान घाट के लिए सुबह 8 बजे निकलेगी