बिलासपुर cgatoznews…. हत्या करना जैसा अपराध महज एक ट्रेंड सा बनता जा रहा है ऐसे कई मामले मे परिवार के ही सदस्य द्वारा कभी अपनी ईक्षा पूर्ति तो कभी आपसी विवाद के चलते हत्या कर दी जाती है ऐसे ही एक मामले मे पुलिस ने तखतपुर में मिली लाश के हत्यारे आरोपी जीजा को पकड़ने में सफलता हासिल की है मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी कि.. मृतक सूरज लोधी नशे का आदी था, और बार-बार पैसे के लिए अपने जीजा पर आश्रित रहता था मृतक द्वारा हत्या के दिन भी जीजा से 50,000 रूपए की मांग की गई थी.. जीजा और मुख्य आरोपी अनूप वर्मा के मना करने पर उसके साले सूरज ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने और जीजा को फंसाने की धमकी अनूप को दी थी.. इस दौरान नशे की हालत में होने के साथ-साथ मृतक सूरज ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था.. इसके बाद फंसने के डर से आरोपी अनूप वर्मा ने मृतक के सिर पर बीयर की बोतल मारकर उसे घायल कर दिया और फिर उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी.. दूसरे दिन सुबह आरोपी अनूप मृतक की लाश को उठाकर खेत ले गया और उसकी लाश को जला कर फरार हो गया था.. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है..
Trending Now