बिलासपुर.. Cgatoznews..श्री राम नवमी के उपलक्ष में दिनांक 30.03.2023 को आर्ट ऑफ लिविंग अखंड रामायण का आयोजन किया जा रहा है । इस संबंध में आयोजन समिति के प्रवीण तुलस्यान जी ने बताया कि गायन टीम (गणेश जी एवं टीम) द्वारा पूरे भक्तिमय वातावरण में *सुंदरकाण्ड पाठ* की *संगीतमय प्रस्तुति* दी जाएगी।तत्पश्चात् श्रीराम भजन उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
जिन श्रद्धालुओं को साथ में पाठ करना है,उनके लिए पाठ करने की विशेष व्यवस्था समिति द्वारा की गयी है।इसलिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पाठ करें और आनन्द प्राप्त करें।
दोपहर 12 बजे श्री राम जन्म उत्सव मानकर भोग पश्चात मेनरोड़ पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है ।
*