बिलासपुर.. Cgatoznews…के कोतवाली पुलिस और एसीसीयू के टीम ने सराफा व्यापारी से सोना पॉलिश करने और कारीगरी करने के नाम से सोना लेकर औकात अभी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मामला का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर में बताया कि.. बीते 17 मार्च को सराफा व्यापारी रितेश सलूजा ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसके यहां कारीगरी और सोना पॉलिश करने के लिए विष्णु सोनी अक्सर आया करता था इसी तरह दुकान पहुंचा था और आरोपी ने सर्राफा व्यापारी से 6 लनग सोने का हार, 10 नग कंगन और 09 नग लॉकेट कारीगरी और पॉलिश करने के लिए ले गया था, लेकिन वापस दुकान नहीं पहुंचा, प्रार्थी ने जब आरोपी को फोन लगाया और उसके घर देखा तो आरोपी मौके से गायब हो चुका था इस पर प्रार्थी ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद एसीसीयू प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव की सहायता से आरोपी का लोकेशन निकाला गया जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम घटित कर आरोपी को बनारस से पदकर लाया गया है वहीं आरोपी से 13 लाख 20 हजार की कीमत के 25 तोला सोना को जब तक कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है..
Trending Now