*करगी रोड कोटा :-*cgatoznews…समीपस्थ ग्राम पंचायत डिंडोल में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के समापन अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती वंदना उइके ने क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि कामना की औऱ प्रसाद ग्रहण किया।
तत्पश्चात ग्रामोद्योग व हथकरघा विभाग द्वारा आश्रित ग्राम छिरहापारा में विगत 4 माह से खादी कपड़ा निर्माण के लिए आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर के समाप्ति पर आयोजित विदाई समारोह में सम्मिलित हुईं जहाँ पर उपस्थित महिलाओं ने आत्मीय स्वागत किया व वंदना उइके ने स्वरोजगार के लिए सभी प्रशिक्षित महिलाओं को हमेशा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया व अपने अपने घर परिवार को नशा से दूर रहने के लिए संकल्पित किया ।।
इस अवसर पर श्रीमती वंदना उइके, श्री राजीव ध्रुव, धनेश्वर नेताम, रामेश्वरी मरावी, ग्रामोद्योग विभाग से राकेश देवांगन भारी संख्या में ग्राम महिलाओं का उपस्थिती रहा।।
Trending Now