More

    *जन सेवा के साथ धार्मिक आयोजनों में भी हर संभव सहयोग करना ही मेरी प्राथमिकता***** जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा*

    बिलासपुर:-:-cgatoznews… जिला पंचायत सभापति ने क्षेत्र में अलग-अलग जगह आयोजित श्रीमद्भागवत कथा व नवधा रामायण कार्यक्रम में शिरकत किया। व्यास पीठ को प्रणाम कर प्रदेश और जिले में अमन चैन का आशीर्वाद मांगा उपस्थित लोगों ने भी अंकित गौरहा का स्वागत किया है। गौरहा ने कहा कथा, पुराण,नवधा, भागवत से हमें एक और नेक बनने की सीख मिलती है। हमें श्रीमद्भागवत कथा संदेश को अपनाने की जरूरत है। इसके बाद जीवन और संघर्ष सब कुछ सरल हो जाएगा।

    जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर आयोजित मदनपुर में बम्लेश्वरी स्व-सहायता समूह द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा व परसदा में अखंड नवधा रामायण समिति,ग्राम रमतला में श्रीमद्भागवत कथा, तथा ग्राम बाम्हू में भी अंखड नवधा रामायण, ग्राम कोरमी में भी अखण्ड नवधा का आनन्द लिया। निमंंत्रण पर पहुंचे अंकित गौरहा ने अपने समर्थकों के साथ वेद व्यास पीठ से आशीर्वाद मांगा। उन्होने कहा कथा पुराण हमें कर्मयोगी का संदेश देता है। जीवन में कुछ करने के लिए हमें निःस्वार्थ श्रमसाधक बननने की जरूरत है क्योंकि जिन्दगी को हमने ही पेचीदा बनाया है। श्रीमद्भागवत कथा से हमें जिन्दगी को समझने को मौका मिलता है। हमें इस संदेश को जीवन में उतारना होगा। इस दौरान उन्होने सभी के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की।

    अंकित गौरहा ने विशेष निमंत्रण पर ग्राम पंचायत कोरमी में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में भी उपस्थित होकर भगवान श्रीराम जी की पूजा अर्चना करते हुए पंडाल पर बैठे भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से सुख शांति और सौहार्द्र प्राप्त होता है मैं जन सेवा के साथ साथ धार्मिक आयोजनों में भी उपस्थित होकर हर संभव सहयोग करने का प्रयास करता हूं।

    इस अवसर पर मदनपुर उपसरपंच हरनारायण साहु,परसदा सरपंच मीना ध्रुव,नंद कुमार ध्रुव, जेठू चौहान,मोंटी यादव,तरूण साहु,राम‌अवतार तिवारी,गौरीशंकर यादव,संतोष यादव,कोमल धुरी,शिवाराम धुरी,रामलाल धुरी उपस्थित रहें।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर:-:-cgatoznews... जिला पंचायत सभापति ने क्षेत्र में अलग-अलग जगह आयोजित श्रीमद्भागवत कथा व नवधा रामायण कार्यक्रम में शिरकत किया। व्यास पीठ को प्रणाम कर प्रदेश और जिले में अमन चैन का आशीर्वाद मांगा उपस्थित लोगों ने भी अंकित गौरहा का स्वागत किया है। गौरहा ने कहा कथा, पुराण,नवधा, भागवत से हमें एक और नेक बनने की सीख मिलती है। हमें श्रीमद्भागवत कथा संदेश को अपनाने की जरूरत है। इसके बाद जीवन और संघर्ष सब कुछ सरल हो जाएगा। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर आयोजित मदनपुर में बम्लेश्वरी स्व-सहायता समूह द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा व परसदा में अखंड नवधा रामायण समिति,ग्राम रमतला में श्रीमद्भागवत कथा, तथा ग्राम बाम्हू में भी अंखड नवधा रामायण, ग्राम कोरमी में भी अखण्ड नवधा का आनन्द लिया। निमंंत्रण पर पहुंचे अंकित गौरहा ने अपने समर्थकों के साथ वेद व्यास पीठ से आशीर्वाद मांगा। उन्होने कहा कथा पुराण हमें कर्मयोगी का संदेश देता है। जीवन में कुछ करने के लिए हमें निःस्वार्थ श्रमसाधक बननने की जरूरत है क्योंकि जिन्दगी को हमने ही पेचीदा बनाया है। श्रीमद्भागवत कथा से हमें जिन्दगी को समझने को मौका मिलता है। हमें इस संदेश को जीवन में उतारना होगा। इस दौरान उन्होने सभी के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की। अंकित गौरहा ने विशेष निमंत्रण पर ग्राम पंचायत कोरमी में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में भी उपस्थित होकर भगवान श्रीराम जी की पूजा अर्चना करते हुए पंडाल पर बैठे भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से सुख शांति और सौहार्द्र प्राप्त होता है मैं जन सेवा के साथ साथ धार्मिक आयोजनों में भी उपस्थित होकर हर संभव सहयोग करने का प्रयास करता हूं। इस अवसर पर मदनपुर उपसरपंच हरनारायण साहु,परसदा सरपंच मीना ध्रुव,नंद कुमार ध्रुव, जेठू चौहान,मोंटी यादव,तरूण साहु,राम‌अवतार तिवारी,गौरीशंकर यादव,संतोष यादव,कोमल धुरी,शिवाराम धुरी,रामलाल धुरी उपस्थित रहें।