बिलासपुर.. Cgatoznews...बिलासपुर के लिए नासूर बन चुके सीवरेज योजना ने अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों की जान ले ली है एवं लोगों को काल के मुंह में धकेल दिया है, बिलासपुर शहर के लिए नासूर बन चुके सीवरेज की वजह से बीते दिनों एक नाबालिग की जान चली गई थी जिसके बाद मामला आज विधानसभा में गूंजा.. बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने योजना इस शिवरेज योजना पर लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की और हादसे में जान गंवा चुके नाबालिग के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की.. नगर विधायक शैलेश पांडे की इस मांग पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जांच का आदेश दिया इसके साथ ही संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने भी सिवरेज योजना पर जांच की घोषणा की है..
Trending Now