बिलासपुर.. Cgatoznews…योग आयोग कार्यालय बिलासपुर में जन्मदिन पर योग टीम बिलासपुर के सभी योग प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह उपस्थित हुये। योग प्रशिक्षकों द्वारा रविन्द्र सिंह का जोरो से स्वागत कर केक काटा गया।
रविन्द्र सिंह ने अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए तथा इस दिन को यादगार बनाने के लिए सभी योग प्रशिक्षको को धन्यवाद दिया गया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि हम ऐसे ही निरंतर प्रदेश में मिलकर योग को जन-जन तक पहोचाने का प्रयास करेंगे ताकि प्रत्येक व्यक्ति की दिनचर्या में योग शामिल हो सके। मैं हमेशा आप लोगो के साथ खड़ा रहूंगा और आप लोगो के सहयोग से निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसित होंगे। जन्मदिन के अवसर पर योग प्रशिक्षक में रश्मि पांडेय, दीपक पांडेय, त्रिलोक कुमार नागेश, उमा दुबे, कीर्ति, लिली ठाकुर, सतीश बरेठ, प्रीतिबाला, श्वेता, नीलम, कंचन, अंकित, जलाल, प्रवीण आदि उपस्थित हुये।