बिलासपुर.. Cgatoznews...सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा में समर कैंप का प्रारंभ बहुत धूमधाम से किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । समर कैंप दिनांक 9 से 22 मार्च तक शाला के प्रांगण में ही आयोजित किया जा रहा है । शाला द्वारा आयोजित समर कैंप में आज बहुत रोचक गतिविधियों संचालित की गई जैसे मेहंदी आर्ट , आर्चरी, बेकिंग एंड कुकिंग, गिटार क्लास, साइंस एक्टिविटी ,डांस एवं एरोबिक्स आदि। इन गतिविधियों को सीखने के लिए बच्चे काफी उत्साहित रहे। आने वाले दिनों में शाला द्वारा आयोजित समर कैंप बहुत मनोरंजक वर्धक, एवं ज्ञानवर्धक रहेगा ।
Trending Now