लोकस्वर अखबार के फोटोग्राफर पवन सोनी के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है 14 जून की रात करीब 10:30 बजे घर लौट रहे पवन सोनी इंदिरा कृषि महाविद्यालय के पास पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों द्वारा हमला किया गया बाद में चाकू दिखाकर उनके पास मौजूद डीएसएलआर कैमरा प्रेस आईडी कार्ड एटीएम पेनड्राइव नगदी ₹5000 लूट लिए पत्रकार के साथ हुई इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई झूमा झपटी के दौरान किसी आरोपी का लाल रंग का जैकेट और गमछा गिर गया था जो पुलिस के हाथ लगा जानकारी के दौरान पता चला कि रात्रि गश्त के दौरान रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक रामलाल सोनवानी को महामाया चौक रतनपुर में रात 2:30 बजे बाइक में तीन संदिग्ध घूमते मिले थे जिन्होंने पूछताछ करने पर खुद को सीपत क्षेत्र के ग्राम गुड़ी का होना बताया था सरकंडा पुलिस को भी इन पर संदेह हुआ इसलिए उनके मोटरसाइकिल नंबर पर आधार बना कर उनकी तलाश शुरू की गई और जल्दी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए उन्होंने बताया कि उस रात सभी डकैती की योजना बनाकर बिलासपुर निकले थे कोनी में सुनसान जगह पर उन्हें पवन सोनी मिल गए थे इसलिए उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया उनका एक साथी सुमित रजक लूटा हुआ कैमरा लेकर कोरबा दीपका भाग गया था पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूटे गए कैमरा सहित नगर 3500 प्रेस आईडी कार्ड पेन ड्राइव आदि बरामद कर लिया है इस मामले में पुलिस ने ग्राम गुड़ी सिपत निवासी अमन साहू रामेश्वर विश्वकर्मा दिनेश विश्वकर्मा और दीपका कोरबा निवासी सुमित रजक को गिरफ्तार किया मामले के दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे है
Trending Now