कोरबा।… Cgatoznews…कोरबा जिले के बांगो थाना परिसर में स्थित बैरक में एएसआई की लाश मिली है। उनके शरीर में कई जगह चोट के निशान है। जिससे उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि सो रहे एएसआई पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ कई वार किए हैं। आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए बुलाने पहुंचे उनके दो साथी आरक्षको को जब उनकी लाश दिखी उन्होंने घटना की सूचना थानेदार को दी। इसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
कोरबा जिले के बांगो थाना में एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार पदस्थ है। वह थाना परिसर में स्थित बैरक के कमरे में रहते हैं। जबकि उनका परिवार एनटीपीसी जमनीपाली में रहता है। बांगो थाना में पोस्टिंग होने के चलते वे थाना परिसर में थाना भवन से चंद दूरी पर ही नए बने बैरक में रहते थे और तीन-चार दिनों के अंतराल में परिवार से मिलने जमनीपाली जाते थे। रोज सुबह वह अपने दो साथी आरक्षकों के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। आज सुबह जब उनके साथी आरक्षक उन्हें बुलाने पहुंचे तो बैरक का दरवाजा टूटा हुआ मिला। किसी घटना की आशंका पर आरक्षको ने जब अंदर जाकर देखा तो खून से लथपथ एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की लाश मिली। उन्होंने इसकी सूचना अपने थानेदार व उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद एसपी उदय किरण के निर्देश पर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा व टीआई नवीन देवांगन घटनास्थल पर पहुंच गए।
प्रथम दृष्टया लग रहा कि हत्यारों ने पहले फरसानुमा धारदार हथियार से दरवाजा तोड़ा इसके बाद अंदर घुस कर सो रहे नरेंद्र सिंह परिहार पर ताबड़तोड़ कई वार किए। एक वार का निशान उनके हाथ पर है। फिर गले पर वार के निशान हैं। एएसआई नरेंद्र सिंह के शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं और उसकी लाश रक्तरंजित अवस्था में पड़ी हुई थी।
पुलिस के आला अफसर डॉग स्क्वायड़ व फॉरेंसिक की टीम लेकर पहुंचे थे। ड़ाग स्क्वायड का ड़ाग घटनास्थल को सुघने के बाद अंबिकापुर रोड पर जाकर रुक गया। जिससे आरोपियों के इसी रास्ते से भागने का अंदेशा जताया जा रहा है। जिस तरह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए पहुँचे आरक्षकों को उनकी लाश मिली उससे अंदाजा जताया जा रहा है कि एएसआई के रूटीन की जानकारी आरोपियो को थी और उनकी रेकी कर उन्होंने सुबह उनके साथियों के मॉर्निंग वॉक के लिए बुलाने आने से पहले घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने बैरक को सील कर दिया है व जिले के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार के द्वारा जांच किए जा रहे मामलों की भी तस्दीक कर रही है ताकी हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।