बिलासपुर -:-cgatoznews..भूपेश सरकार ने वर्तमान के साथ भविष्य को सवारने वाला बजट पेश किया है। बजट में खास और आम सभी को स्थान मिला है। जिला पंचायत अंकित गौरहा ने बताया कि स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्षों के मानदेय में वृद्धि किया जाना सरकार की दूर दृष्टि को जाहिर करता है। मानदेय की पात्रता केवल अशासकीय सदस्यों को होगी।
अंकित ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया जाना गरीब जनता के साथ न्याय है। मुख्यमंत्री ने कन्या विवाह योजना में 38 करोड़ का प्रावधान किया है। प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आधुनिकतम और उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखकर 1 हजार करोड़ का प्रावधान कर विकास को बल दिया है।
खुशी की बात है कि मनरेगा महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक पार्क की स्थापना को बजट में स्थान दिया गया है। औद्योगिक पार्कों में लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना के प्रोत्साहन हेतु 50 करोड़ का प्रावधान बजट में रखा गया है। आवागमन को सहज बनाने नवा रायपुर,अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने का प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद है।
अंकित ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 247 अंग्रेजी माध्यम और 32 हिन्दी माध्यम स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में 02 लाख 38 हजार 961 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस वर्ष 101 नवीन स्वामी आत्मानंद 5 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने का प्रस्ताव है। योजना के लिए 8 सौ 70 करोड़ खर्च होगा। इससे जाहिर होता है कि भविष्य को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने दोनो हाथ खुला छोड़ा है। मनेन्द्रगढ़, गीदम,जांजगीर चांपा एवं कबीरधाम जिले में नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना का एलान शिक्षा के प्रति लोगों को जोड़ना है। इसके लिए 200 करोड़ होंगे।
अंकित ने बताया कि निराश्रितों,बुजुर्गों,दिव्यांगों और विधवा,परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मासिक पेंशन की राशि 350 रू.से बढ़ाकर 500 रू. प्रति माह कर प्रदेश के मुखिया ने गरीबों और असहायों के लिए सौगात दिया है।