बजट पर प्रतिक्रिया…….
*बिलासपुरcgatoznews….। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत यह बजट उज्जल भविष्य का रोडमैप है। जिसमें आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की झलक है। मुख्यमंत्री ने भरोसा और सच्चाई का बजट प्रस्तुत किया है। जिसमें हर आयु-वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं को लाभ दिया गया है। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनको आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में बजट में प्रविधान किया गया है। और नौकरियां कैसे सृजित की जाएगी उसका भी इंतजाम है। आम जनता की तरक्की, खुशहाली और समृद्धि का बजट है। यह अर्थव्यवस्था की मजबूती, बेहतर वित्तीय अनुशासन और कुशल प्रबंधन का बेहतरीन नमूना है। भविष्य की ठोस बुनियाद के साथ आम जनता की समृद्धि और सभी वर्गों के कल्याण और रोजगार मूलक विकास कार्यों के लिए सार्थक और सुदृढ़ प्रयास है। ग्रामीण क्षेत्र एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इनपुट सब्सिडी के लिए 6800 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि दुगुनी कर दी गयी है। छात्रवृत्ति की राशि 1000 से बढ़ाकर 1500 रू. प्रतिमाह और छात्रावास के विद्यार्थियों को भोजन सहायता योजना में भी लाभ दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं होली में दिवाली का आनंद उठाएंगे।*