बिलासपुर.. Cgatoznews…छत्तीसगढ विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान बिलासपुर में एम्स अस्पताल की मांग करने वाले शहर के विधायक शैलेश पांडे और विधानसभा में ही बिलासपुर में एम्स अस्पताल खोले जाने की घोषणा करने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का महाराणा प्रताप चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव शुक्रवार को विधानसभा में बिलासपुर संभाग मुख्यालय में एम्स अस्पताल खोले जाने की घोषणा करने के बाद शाम को आईएमए के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शहर पहुंचे,इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ नगर विधायक शैलेश पांडे भी शहर पहुंचे जहां दोनों नेताओं का जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर के संयुक्त तत्वाधान में भव्य स्वागत किया गया। उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक शैलेश पांडे को गोद में उठाकर पूरे चौक का भ्रमण कराया। इस दौरान ढोल ताशे बजाकर और पटाखे फोड़ कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चहेते नेताओं का स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिलासपुर में सर्व सुविधा युक्त एम्स अस्पताल आने वाले दिनों में खोला जाएगा, इसके लिए होने वाली प्रक्रिया विधानसभा में घोषणा करने के साथ ही शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और कैंसर अस्पताल की सौगात भी बिलासपुर के नागरिकों को मिलने वाली है। कांग्रेस महाधिवेशन के पूर्व ईडी और केंद्रीय एजेंसियों के ताबड़तोड़ छापे और कार्रवाई को लेकर मंत्री टी एस सिंह देव ने केंद्र सरकार पर नाराजगी जताई।उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इस तरह केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान करना सरासर गलत है। वहीं विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर श्री सहदेव ने कहा कि वह एक सामान्य मतदाता हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे।मंत्री के इस बयान को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे,प्रवक्ता ऋषि पांडे,जयराम नगर कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष संतोष दुबे,कांग्रेस नेत्री आशा सिंह, सुबोध केसरी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव शिवा मिश्रा,पूर्व सचिव एवं स्वास्थ्य मंत्री के समर्थक पंकज सिंह समेत युवा कांग्रेस और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव आईएमए के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
Trending Now