बिलासपुर.. Cgatoznews तखतपुर विधानसभा के सकरी स्थित रामालाईफ़ सिटी में आज क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेता और प्रदेश महासचिव आशीष सिंह व क्षेत्र की विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह दोनों पहुंचे जहां उन्होंने कॉलोनी वासियों से मुलाकात की । इस दौरान रामा लाइफ सिटी में रहने वाले स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की और लोगो की समस्याओं को सुना । इसके अलावा कॉलोनी में चल रहे लंबित मरम्मत कार्यों का भी जायजा लिया.. इस दौरान आशीष सिंह ने रामा लाइफ सिटी के निवासी ठाकुर विनय सिंह एवम् उनकी टीम के आग्रह पर कॉलोनी का भ्रमण भी किया और वहां के व्याप्त समस्याओं पर विनय सिंह ठाकुर, अमित पाण्डेय और उनकी टीम से विस्तारपूर्वक चर्चा कर जानकारी प्राप्त किया ।भ्रमण के दौरान अधिकांश रहवासियों में सोसायटी की अव्यवस्थाओं को लेकर काफ़ी रोष देखा गया जिसके लिए श्री आशीष सिंह ने शासन से सहयोग लेकर यथासंभव निदान करने हेतु स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया.. इस दौरान दिग्गज कांग्रेस नेता आशीष सिंह के साथ कॉलोनी के विनय सिंह, अमित पांडे, तरुण त्रिवेदी, रूपा झा, आरती बिष्ट ,जय जय मूडी,सरोज चौधरी,मनोज कुर्रे,पीएल कुरमी समेत रामा लाइफ सिटी के अधिकांश संख्या में निवासी गण मौजूद रहे..
Trending Now