बिलासपुर.. Cgatoznews.…वार्ड 25 में 6 घरों को कल तोड़ दिया गया है, लोग बाहर पड़े हुए है, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है उन्हें बाहर निकालकर फेक दिया गया और उंनको सुना भी नही गया।
आज फिर से नगर निगम पुलिस के दम पर बुलडोजर लेकर आएंगे, और स्थायी पट्टे वालो को बेदखल कर उनका भी घर तोड़ सकते है।
आप से निवेदन है कि बस्ती वालो की मदद हेतु वहां उपस्थित हो..
स्थायी पट्टे वालो को जो कई वर्षों से वहां रह रहे है, उंन्हे बेजा कब्जा बताने वाली कांग्रेस सरकार और उनके नेता गायब है, ज़रा भी शर्म नही है कि क्या वादा किये थे, और आज सत्ता में बैठकर क्या करवा रहे है।
सत्ता में नही थे तो आकर मीटिंग करके यह वादा करके गए कि घर नही टूटेंगे, औऱ आप लोगो को यही रहने दिया जाएगा, आज सत्ता में है, तो वादा खिलाफी कर रहे है।
प्रियंका शुक्ला
बिलासपुर