बिलासपुर.. Cgatoznews….बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित एवं वीआईपी कॉलोनी “रामालाइफ़ सिटी” में आज रेसीडेंसियल सोसायटी के बोर्ड मेम्बर के लिए नामांकन कार्य सम्पन्न हुआसूत्रों का कहना है कि लगभग 600 से अधिक आवासीय मकानों की यह सोसायटी पहली बार निर्वाचन के माध्यम से चुनाव द्वारा अपने 11 बोर्ड मेम्बर चुनने जा रही है जिसका मतदान 19 मार्च को होना है।इस चुनाव के लिए 41 लोगों ने आज बढ़ चढ़ कर अपनी अपनी उम्मीदवारी हेतु नामांकन प्रस्तुत किया।उम्मीदवारों में प्रमुख रूप से अमित पाण्डेय,विनय सिंह,सौरभ श्रीवास्तव,रूपा झा,भारती बिष्ट,अजय अरोरा, सरोज चौधरी तरुण त्रिवेदी जे जे मुडी पी एल कुर्मी,मनीष अग्रवाल,एल एन देवांगन,अनिल गुप्ता का नाम आ रहा है।आज लोगों के उत्साह को देखकर लगता है कि इसका चुनाव काफ़ी दिलचस्प होने वाला है।
Trending Now