बिलासपुर.. Cgatoznews... बता दें की स्थानीय गुजराती समाज टिकरापारा मेंदिनांक 24 फरवरी से 3मार्च तक श्रीनाथ जी की चरित्रामृत कथा का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि गुजराती समाज बिलासपुर मे विगत कई दशकों से धर्म गुरुवो एवं संतो का आगमन हुवा है एवं इनकी वाणी से हिंदू सनातन धर्म को प्रचार एवं प्रतिष्ठा मिली है। इस क्रम में श्री डोंगरे महाराज स्वामी स्वरूपान श्री व्रजराज कुमार नम्र मुनीश्री श्री विजयशंकर मेहता एवं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद प्रमुख हैं।
श्रीनाथ जी कथा वाचन के लिए वडोदरा के स्वामी श्री गिरिराज शास्त्री जी का बिलासपु प्रवास सात दिनों के लिए रहेगा। स्वामी जी पुष्टि मार्ग एवम वल्लभ संप्रदाय के विषय में जानकारी रखते हैं एवं वे बिलासपुर के निवासियों को श्री नाथ जी की चरित्रामृत कथा विस्तार से सुनाएंगे साथ ही 24तारीख से प्रतिदिन उत्सव का भी आयोजन किया जाएग
24 फरवरी से क्रमश: नंद महोत्सव फूलफाग उत्सव रासो त्सव गोवर्धन लीला अन्नव
श्रीनाथजी विवाह एवम झूला उत्सव 3मार्च तक संपादित होंगे।
बिलासपुर गुजराती समाज गुजराती महिला मंडल एवम गुजराती युवा मंडल इस आयोजन की तैयारी में रत है एवं बिलासपुर वासियों को इस कथा के रसपान लिए आमंत्रित करते हैं।