बिलासपुर-cgatoznews.…निषाद समाज द्वारा भिलाई के वरिष्ठ साहित्यकार दुर्गाप्रसाद पारकर को बिलासा शिखर सम्मान और बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल को बिलासा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक सादे समारोह में छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज जिला बिलासपुर द्वारा साहित्य के क्षेत्र में काम कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार भिलाई के दुर्गा प्रसाद पारकर को बिलासा शिखर सम्मान दिया गया, वहीं बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष को पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र मैं काम करने के लिए बिलासा गौरव सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष तिलक राज सलूजा व पत्रकारों के साथ ही निषाद समाज के बिलासपुर के अध्यक्ष हरप्रसाद कैवर्त, बद्रीप्रसाद कैवर्त, कुंवरलाल कैवर्त, कोनी मस्तुरी के सरपंच धनबाई कैवर्त , मनीराम कैवर्त, निखाद राम निषाद, विजय कुमार कैवर्त, फागूराम कैवर्त, ज्योति कैवर्त (प्रदेश प्रचार सचिव), मनोज कैवर्त आदि समाजिक लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन परस राम कैवर्त के द्वारा किया गया।