बिलासपुर.. Cgatoznews…छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 के आयोजित बैठक मे शामिल हु। आज छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 आयोजन हेतु श्री ज्ञानेश शर्मा मान. अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग की अध्यक्षता में धरमपुरा स्थित आयोग कार्यालय में विशेष बैठक आहूत की गई। पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन राज्य के दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित करने एवं उनके मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से दिनांक 19 से 20 फरवरी 2023 को वर्किंग वूमेन हॉस्टल वी आई पी रोड फुंडहर रायपुर कराए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें राज्य भर से दिव्यांगजन सम्मिलित होंगे।
बैठक में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ योग आयोग के माननीय सम्मानित सदस्य श्री रविंद्र सिंह, श्री गणेश नाथ योगी, श्री राजेश नारा तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव श्री एम एल पाण्डेय प्रभारी अधिकारी श्री रविकांत कुम्भकार, पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कॉर्डिनेटर श्री जयंत भारती, डॉ मृत्युंजय राठौर एम्स रायपुर, श्री भोजेन्द्र साहू, छ. ग. हास्य योग प्रमुख श्री मूलचंद शर्मा, योग साधक श्री छबिराम साहू, श्री सी एल सोनवानी, श्री लच्छू राम साहू, श्रीमती ज्योति साहू सभी योग साधक गण उपस्थित रहे।
Trending Now