बिलासपुर)cgatoznews...जिले में फिर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमे उसलापुर ओवर ब्रिज के पास मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों की मौत हो गई है, बता दें सड़क हादसे में पीछे से आ रही माजदा क्रमांक CG10 C 4049 के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए 3 लोगों को रौंद दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल में लमकेना करगी रोड कोटा निवासी मोहनलाल साहू अपनी पत्नी ईश्वरी और बेटी तृप्ति साहू के साथ सवार होकर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से आ रही तेज रफ्तार माजदा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मरते हुए घसीटते ले गया। जिससे मोहनलाल साहू ईश्वरी साहू और आठवीं कक्षा की छात्रा तृप्ति साहू की मौत हो गई। मोहनलाल साहू फिलहाल तिफरा के मन्नाडोल में रहता था जो पेशे से ड्राइवर था।वही इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।