बिलासपुर.. Cgatoznews..छत्तीसगढ योग आयोग द्वारा आयोजित तिन दिवसीय योग शिविर सी एम ङी कालेज मैदान बिलासपुर मे आयोजित कियागया था। जिसमे योग प्रशिक्षण के साथ ही साथ छाॅत्र युवा महिला बुजुर्गो को हास्य योग जल निति यातायात नियम व महिला सुरक्षा की भी जानकारी दि गई। वही सतोष रजक व उनके साथीयो के द्वारा नाटक के माध्यम से भुपेश सरकार की उपलब्धीयो को भी प्रदर्शित किया गया ।छत्तीसगढ योग आयोग के इस योग शिविर मे आज योग ध्यान ब्यायाम जुम्बा के बाद मैराथन दौङ का आयोजन किया गया था। जिसमे 5 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग भी शामिल हुए। रविवार को आज कार्यक्रम मे अतिथी के रुप मे छत्तीसगढ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव बी ङी ए के पुर्व अध्यक्ष अनिल टाह पुर्व महापौर राजेश पाण्ङेय छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह पुर्व योग आयोग सदस्य मंजु दीदी एरिया मल्टी मीडिया के ङारेक्टर संदीप गुप्ता द्वारा दिप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ महतारी व भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया।वही अतिंम मे प्रतियोगियो को शील्ङ व प्रमाणपत्र वितरण किया गया। योगीयो को उद्बबोधित करते हुए छत्तीसगढ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि हमे नियमित योग करना चाहिए इससे शरीर मे उर्जा का संचार होता है। जिससे हम बिना रुके दिनचर्या के कामो को असानी से कर सकते है । छत्तीसगढ शासन द्वारा योग व खेलकूद के माध्यम से युवाओ को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाया जा रहा है। वही इनके लिए भुपेश बघेल जी के द्वारा रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। बी ङी ए के पुर्व अध्यक्ष अनिल टाह जी ने कहा की करोना काल में हम सबको सीखने को मिला । यदि हम अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं । तो नियमित रूप में योग ध्यान और व्यायाम करें इससे हम रोग व महामारी से आसानी से बच सकते हैं । नगर निगम के पुर्व महापौर राजेश पाण्ङेय जी ने कहा की आदि काल से ॠषी मुनियो के माध्यम से हम सभी को योग का ज्ञान मिल रहा। आधुनिक युग मे इसे भुलाना हमारे लिए सबसे बङी भुल होगी। छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने कहा निरोगी रहने की लिए अनिवार्य रुप मे हमे योग ध्यान व ब्यायाम करना चाहिए। इससे हम स्वयं भी स्वस्थ रहेगे और हमारा परिवार व समाज की स्वस्थ रहेगा। इससे हम स्वस्थ व विकसित भारत देश का निर्माण कर सकते हे।ब्रम्हकुमारी प्रमुख मजु दिदी ने कहा हमे प्रकृति के साथ खिलवाड नही करना चाहिए । बल्कि शुध्द हवा पानी व सुर्य की रोशनी लेनी चाहिए नियमित योग अभ्यास करना चाहिए इससे हम हमेशा स्वस्थ बने रहेगे। एरिना मल्टी मिङीया के ङारेक्टर संदीप गुप्ता ने कहा की शिक्षा के साथ ही साथ जिवन मे खेल योग ध्यान को भी स्थान देना चाहिए छत्तीसगढ शासन का निर्णय बाद स्कुलो मे अब हर शनिवार खेलकूद ब्यायाम व योग होने लगा है। इसक अच्छा परिणाम आने वाला समय मे बच्चो को मिलेगा ।कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढ योग आयोग मास्टर ट्रेनरो के साथ ईनाया फाउंडेशन के सदस्य अब्दुल खालिद आजम मिर्जा राहुल गबेल नजीम खान अपूर्व मेघा दत्ता आतिफ अमन मोहसीन खान विनिता गबेल शारुख खान व जिला योग आयोग प्रमुख अविनाश दुबे शुध्द योग केंद्र से मोनिका पाठक मास्टर ट्रेनर लिली ठाकुर सतीश बरेठ रश्मि सारथी राजेश त्रिवेदी प्रित बाला आङील आरती वर्मा अनुराग विश्वकर्मा श्वेता गुप्ता अंकित भोई योगिता बरेठ अजय कुमार त्रिलोक नागेश रश्मी पाण्ङेय ङाली बरेठ प्रतिकला तृप्ती कुमारी नरेश कौशिक मिनाक्षी श्रीवास्तव ओकार दास दिलीप साहु कर्ण सिंह अटल विश्वविद्यालय से ॠतु सिंह प्रिया साहु इंदु साहु पुजा सुषमा सुमन आंनद कविता रोज लोकेश नीतीश साहु वर्षा तिवारी दुर्गेश रानी सागर राहुल गिरे इन्द्राणी ज्योत्सना श्रेप्ता अंजली कल्पना कुमारी का सहयोग मिला । वही मैराथन दौङ मे सेन्ट जेवियर्स से दास जी अटल बिहारी विश्वविद्यालय के शिक्षक सत्यम तिवारी एल सी आई टी से रानु शुक्ला विनस वैली से मिस जेसीका मिस इंदु सेन समाज सेवक सुनिल छाबङा व एरिना मल्टी मिङीया का विशेष योगदान रहा।
Trending Now