More

    *मैसर्स कोलमेन लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पर्यावरणीय हेतु जन सुनवाई का होगा विरोध… जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा*

    बिलासपुर… Cgatoznews..मैसर्स कोलमेन लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पर्यावरणीय हेतु जन सुनवाई दिनांक 03-02-2023 बुधवार को रखी गई हैं। वही ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासी इस जनसुनवाई के विरोध में और उनमें इस कोलवाशरी को लेकर काफी नाराजगी भी देखी जा रही। जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब गलत तरीके से जनसुनवाई कराकर यहां गतौरी गांव के बीचों- बीच कोल क्रेशर की स्वीकृति ले ली गई थी इसके विरोध में ग्राम वासियों की समस्याओं को देखते हुए पूर्व में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था तब अंकित गौरहा और उनके 11 सहयोगियों पर पुलिस प्रशासन ने चक्का जाम का मामला भी दर्ज किया था।

    इस विषय में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया की जिस स्थान पर कोलवासरी खोला जाना प्रस्तावित है उसे 100 मीटर की दूरी पर ही प्राथमिक और मिडिल स्कूल है,कोलवाशरी के बाउंड्री से लगी हुई शासकीय धान संग्रहण केंद्र है,कोल वाशरी के पीछे ही शासकीय तलाब है और वहां पानी का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है किसानों के बोर फेल हो रहे हैं ऐसी परिस्थिति में कोलवाशरी के द्वारा भी भारी मात्रा में जल का उपयोग किया जाएगा जिससे भविष्य में स्थानीय लोगों को पीने की पानी के लिए भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और ऐसी परिस्थिति में कोलवाशरी के लिए जनसुनवाई किया जाना दुर्भाग्य जनक हैं।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर... Cgatoznews..मैसर्स कोलमेन लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पर्यावरणीय हेतु जन सुनवाई दिनांक 03-02-2023 बुधवार को रखी गई हैं। वही ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासी इस जनसुनवाई के विरोध में और उनमें इस कोलवाशरी को लेकर काफी नाराजगी भी देखी जा रही। जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब गलत तरीके से जनसुनवाई कराकर यहां गतौरी गांव के बीचों- बीच कोल क्रेशर की स्वीकृति ले ली गई थी इसके विरोध में ग्राम वासियों की समस्याओं को देखते हुए पूर्व में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था तब अंकित गौरहा और उनके 11 सहयोगियों पर पुलिस प्रशासन ने चक्का जाम का मामला भी दर्ज किया था। इस विषय में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया की जिस स्थान पर कोलवासरी खोला जाना प्रस्तावित है उसे 100 मीटर की दूरी पर ही प्राथमिक और मिडिल स्कूल है,कोलवाशरी के बाउंड्री से लगी हुई शासकीय धान संग्रहण केंद्र है,कोल वाशरी के पीछे ही शासकीय तलाब है और वहां पानी का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है किसानों के बोर फेल हो रहे हैं ऐसी परिस्थिति में कोलवाशरी के द्वारा भी भारी मात्रा में जल का उपयोग किया जाएगा जिससे भविष्य में स्थानीय लोगों को पीने की पानी के लिए भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और ऐसी परिस्थिति में कोलवाशरी के लिए जनसुनवाई किया जाना दुर्भाग्य जनक हैं।