बिलासपुर… Cgatoznews…छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने केंद्रीय बजट को आम जनता के साथछलावा बताया। केंद्र सरकार ने चुनाव पुर्व युवाओ को प्रति वर्ष रोजगार देने के वादा को जहाॅ भुला दिया । वही किसानो कि आय को दुगना करने हेतु भी कोई प्रयास नही किया गया। इस प्रकार यह आम बजट सिर्फ चुनावी बजट बनकर रह गया है । इस बजट में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने हेतु कोई प्रयास सरकार द्वारा नहीं किया गया है । और ना ही बजट में स्वास्थ्यगत क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कदम केंद्र सरकार के द्वारा उठाया गया है । ना हीं पेट्रोल-डीजल व खाद्य सामग्री के दामों मे कमी लाने हेतु कोई भी आवश्यक कदम उठाया गया है ।कुल मिलाकर कहा जाए तो केंद्र सरकार किसान युवा एंव महिला व ग्रामीण जनों के साथ इस बजट में अन्याय किया है ।
Trending Now