More

    *लईका मडई महोत्सव में कठपुतली शो बिलासपुर की टीम कठपुतली एवं नाट्य कला मंच की धमाकेदार प्रस्तुति*… पढ़ें पूरी खबर*

    बिलासपुर.. Cgatoznews...लईका मडई महोत्सव में कठपुतली शो बिलासपुर की टीम कठपुतली एवं नाट्य कला मंच क प्रस्तुति दी गई जिसमें धमतरी एस पी सर श्री प्रशांत ठाकुर सर,एवं जिला शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री बृजेश बाजपाई जी उपस्थित रहे और एकलव्य खेल परिसर बिलाई माता मंदिर के पास मैदान में इस लइका मड़ई मेले का आयोजन किया गया जिसमे विलुप्त होती कला कठपुतली शो को विशेष स्थान दिया गया संस्था की सचिव किरण मोइत्रा का कहना है की इस जीवंत कला के जरिए पिछले कई वर्षो से उनका परिवार और टीम सुचारू रूप से कार्यक्रम प्रस्तुत करते आ रहे हैं लेकिन शासन से कोई भी मदद अब तक नहीं है इस कला के जरिए शिक्षा , स्वास्थ,सूचना ,मनोरंजन,शासन की योजनाओं से जुड़ी समस्त बातो का ठेठ छतीसगढ़ी भाषा में आयोजन किया जाता है आज धमतरी जिले में यह कार्यक्रम निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण मंच जिला धमतरी द्वारा आयोजित किया गया जिसमे समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे और यह कार्यक्रम धमतरी जिले में कठपुतली शो एक यादगार दिन साबित हुआ जिसमे पढ़बो, खेलबो, जीतबो,का विशेष ध्यान दिया गया,,कठपुतली एवम नाट्य कला मंच के कलाकार श्रीमती किरण मोइत्रा,,साथ प्रशांत मानिकपुरी, सत्यजीत मजूमदार, रुपेश कुर्रे, दया शंकर साहू, देव साहू, परस राम साहू,दीपक यादव ,आकाश यादव उपस्थित रहे,,ये कठपुतली शो बिलासपुर की पहचान बन चुका है

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews...लईका मडई महोत्सव में कठपुतली शो बिलासपुर की टीम कठपुतली एवं नाट्य कला मंच क प्रस्तुति दी गई जिसमें धमतरी एस पी सर श्री प्रशांत ठाकुर सर,एवं जिला शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री बृजेश बाजपाई जी उपस्थित रहे और एकलव्य खेल परिसर बिलाई माता मंदिर के पास मैदान में इस लइका मड़ई मेले का आयोजन किया गया जिसमे विलुप्त होती कला कठपुतली शो को विशेष स्थान दिया गया संस्था की सचिव किरण मोइत्रा का कहना है की इस जीवंत कला के जरिए पिछले कई वर्षो से उनका परिवार और टीम सुचारू रूप से कार्यक्रम प्रस्तुत करते आ रहे हैं लेकिन शासन से कोई भी मदद अब तक नहीं है इस कला के जरिए शिक्षा , स्वास्थ,सूचना ,मनोरंजन,शासन की योजनाओं से जुड़ी समस्त बातो का ठेठ छतीसगढ़ी भाषा में आयोजन किया जाता है आज धमतरी जिले में यह कार्यक्रम निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण मंच जिला धमतरी द्वारा आयोजित किया गया जिसमे समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे और यह कार्यक्रम धमतरी जिले में कठपुतली शो एक यादगार दिन साबित हुआ जिसमे पढ़बो, खेलबो, जीतबो,का विशेष ध्यान दिया गया,,कठपुतली एवम नाट्य कला मंच के कलाकार श्रीमती किरण मोइत्रा,,साथ प्रशांत मानिकपुरी, सत्यजीत मजूमदार, रुपेश कुर्रे, दया शंकर साहू, देव साहू, परस राम साहू,दीपक यादव ,आकाश यादव उपस्थित रहे,,ये कठपुतली शो बिलासपुर की पहचान बन चुका है