बिलासपुर.. Cgatoznews….शहर के हृदय स्थल करबला रोड में स्थित शहर का मशहूर मैरिज घर यश पैलेस के संचालक ने अब होटल इंडस्ट्रीज की तरफ भी कदम बढ़ाया है। परिसर में ही एक भव्य होटल का निर्माण कराकर लोगों के बीच एक अच्छी सुविधाएं देने का प्रयास किया है। 13 जनवरी को लोहड़ी के शुभ अवसर पर इसका शुभारंभ किया जाएगा।
आपको बता दे सन 2005 से शहरवासियों की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले यश पैलेस के संचालक असित पाल सिंह जुनेजा शहर और बाहर से आने वाले लोगों के लिए होटल के रूप में एक बेहतरीन सेवा देने की शुरुआत करने जा रहे है। इस अत्याधुनिक होटल एंपरर पैराडाइज में 48 सर्वसुविधायुक्त कमरे तैयार किये गए हैं।साथ ही 26 डीलक्स रूम,17 रॉयल डीलक्स और 5 शूट रूम लोगों को काफी प्रभावित करेंगे।यही नही यहां शादी,पार्टी,और दूसरे तरह के कॉन्फ्रेंस के लिए ग्राउंड फ्लोर पर 6 हज़ार स्क्वायर फिट में आलीशान बैंक्विट हॉल,2 हज़ार और एक हज़ार स्क्वायर फिट के दो अन्य हॉल में लोगों की शादी, सगाई की सभी रस्में जैसे मेहंदी हल्दी,गीत संगीत और मंडप के रस्म को निभाने जैसी तमाम ज़रूरतें पूरी होंगी। सुसज्जित कमरों और सभी हॉल में 24 घंटे वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा और बेहतर रूम सर्विस की व्यवस्था दी गई है। होटल परिसर में विशाल पार्किंग की उपलब्धता लोगों को आकर्षित करेगी।इस होटल की जिम्मेदारी संभाल रहे यशपाल सिंह जुनेजा ने बताया कि होटल के लाउंज में स्थित मल्टीकुशन रेस्टोरेंट्स बिलासपुर शहर के स्वाद में एक नया आयाम जोड़ेगा। उन्होंने बताया कि शहर के फूडी लोगों को इंडियन, चाइनीज,तंदूरी, कॉन्टिनेंटल, साउथ इंडियन, थाई और सभी प्रकार के वेज नॉनवेज व्यंजन परोसे जाएंगे। उत्तराखंड के प्रशिक्षित विशेषज्ञ शेफ द्वारा इन व्यंजनों को बनाया जाएगा बिलासपुर वासियों के साथ साथ संभाग भर के लोगो को नया आयाम प्रदान करेगी होटल के मालिक यशपाल सिंह जुनेजा ने बताया कि यहाँ दूर दराज से आने वाले मुसाफिरों को रेलवे स्टेशन से होटल तक फ्री कैब की सुविधा मुहैया कराई जाएगी साथ ही होटल में स्टे करने वाले मेहमानों को उनके मनपसन्द जायके का स्वाद भी चखाया जाएगा।
यहां रेस्टोरेंट में 72 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है। होटल के मैनेजर पंकज मुखर्जी ने बताया की बिलासपुर शहर का यह होटल दूसरी होटलों से बिल्कुल अलग होगा। इसके अलावा इस होटल में नया कुछ किया जाएगा जो लोगो को पसंद आएगा….ताकि आमजनो को इसका लाभ मिल सके….
इस होटल का शुभारंभ 13 जनवरी को लोहड़ी पर्व के पावन अवसर पर पूरी विधि विधान पूजा पाठ के साथ किया जाएगा। संचालक गणों ने ज़रूरतमंदों से आग्रह किया है कि शहर के हृदयस्थल में स्थित इस सुविधा का जरूर लाभ उठाएं।