बिलासपुरcgatoznews...सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास रहने वाली युवती को मस्तूरी थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक गेंदले नामक व्यक्ति अपनी कार में जबरदस्ती बैठा कर दर्रीघाट अपने फॉर्म हाउस ले गया। वहां जाकर बदनीयती से युवती के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। आरोपित युवक ने युवती के कपड़े फाड़ दिये और उसके साथ जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने लगा। युवती के द्वारा उसकी हरकतों का विरोध करते हुए शोर मचाने पर आस पास के लोग वहां आ पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने दीपक गेंदले की कार पर तोड़ फोड़ कर आरोपित युवक के चंगुल से किसी तरह युवती को बचाया।जिसके बाद आरोपित युवक दीपक गेंदले के खिलाफ थाना सिविल लाइन पुलिस ने धारा 376, 506, 342, 366 अपहरण और बलात्कार की धाराओंके तहत कार्यवाही की गई है। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Trending Now