आरोपीः- संत कुमार तिवारी उर्फ संतु तिवारी पिता मनोज तिवारी उम्र 23 वर्ष पता तिफरा बाजार महादेव चौक के सामने थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
मामला इस प्रकार है कि दिनांक
25/12/22 की दरमियानी रात पुराना बस स्टैंड पान ठेला में आग लगने की सूचना पर थाना तारबाहर पेट्रोलिंग तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग पर काबू पाया गया ।आग पर काबू पाने के पश्चात आगजनी के कारण का पता लगाने में यह जानकारी सामने आई की दो लड़कों ने जो पान ठेला वाले के पहचान वाले थे, पान ठेला रेगुलर आया जाया करते थे, समान लेने देने की बात पर पान ठेला में आग लगाया है। आवेदक आशीष कछुआहा पिता गणेश निवासी निराला नगर बिलासपुर की रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, उपनिरीक्षक मिलन सिंह, आरक्षक संदीप शर्मा का योगदान रहा