बिलासपुर। Cgatoznews..तिफरा ओवर ब्रिज के ऊपर दो कारों में जबरदस्त भिडंत हुइ है।मौके पर 112 की टीम पहुंच घायल आई टेन के ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेसी नेता फिरोज खान अपनी फॉरचुनार में तिफरा की ओर से आ रहे थे की बीच तिफरा ओवर ब्रिज में लापरवाही पूर्वक आई टेन क्रमांक DL 3C AL 8143 के ड्राइवर ने कांग्रेसी नेता की कार क्रमांक CG 08 Y 0555 को जबरदस्त। ठोकर मार दी है।जिसमे की आई टेन के ड्राइवर को गम्भीर चोट आई है।आपको बता दे की आई टेन गाड़ी दिल्ली पासिंग है और प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की आई टेन गाड़ी का ड्राइवर शराब के नशे में था।