दुर्ग.. Cgatoznews..प्रदेश सचिव एनएसयूआई छत्तीसगढ़ शिवांग साहू ने बताया कि हम कॉलेज के पहुच रहे व तमाम महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं में बहुत विश्वास व नई ऊर्जा के साथ सभी एनएसयूआई में सदस्यता दर्ज कर रहे हैं, प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई छत्तीसगढ़ माननीय नीरज पांडेय जी के नेतृत्व में हम पूरे छत्तीसगढ़ के महाविध्यालय में यह अभियान जारी है, छात्र छात्राओं में काफी उषुकता भी नजर आ रही है, छत्तीसगढ़ एनएसयूआई का संगठन अब और भी भव्य रूप लेने की ओर बढ़ रहा।
Trending Now