बिलासपुर.. Cgatoznews..सेंट जेवियर्स स्कूल सरकंडा द्वारा
अंतरविद्यालयीन क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन राजा रघुराज स्टेडियम मे
किया गया जिसमें शहर के सभी प्रतिष्ठित स्कूलों की 16 टीमें ने हिस्सा लिया । टूनामेंट का शुभारंभ विलासपुर संभाग के आई. जी I.P.S श्री बद्रीनारायण मीणा के करकमलों द्वारा हुआ । नगर निगम आयुक्त I.A.S श्री वासु जैन, स्मार्ट सिटी के CEO, I.A.S श्री कुणाल दुदावत, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन श्री प्रिंस भाटिया भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। बच्चों में क्रिकेट के प्रति जुनून बनाए रखने एवं खेल भावना जागृत करने के लिए फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी, चैम्पियन लाइफ स्टाइल, टाइटन शो रूम, गैजेट्स हाऊस, विवेक बुक डिपो, क्रेडा, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि का सहयोग सरहनीय रहा। सेंट जेवियर्स सरकंडा स्कूल का समस्त शाला परिवार सभी सहयोग कर्तओ का हृदय से आभारी रहेगा । आई.जी बद्रीनारायण मीणा ने कहा आज का युवा ही आने वाले भविष्य का आधार हैं, खेल ही सर्वोत्तम माध्यम है अपने शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए। विद्यालय द्वारा किया गया यह प्रयत्न सराहनीय है।टूनामेंट का शुभारंभ सेंट जेवियर्स व्यापार विहार स्कूल स्वं कृष्णा पब्लिक स्कूल के मध्य प्रात: 10 बजे प्रारंभ हुआ। द्वितीय मैच करियर पाइंट स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ। शाला के प्राचार्य हुजैफा दाहोदवाला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Trending Now