बिलासपुर.. Cgatoznews..सहारा इण्डिया के जमाकर्ता अपनी भुगतान की माँगों को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किये जिसमें यह बताया गया कि सहारा इण्डिया एवं सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी अलग-अलग संस्थायें हैं और जमाकर्ता का पैसा सहारा सोसायटी में जमा है तथा जमाकर्ता अपना पैसा जिसकी मियाद पूरी हो चुकी है के भुगतान की माँग करने के लिए जब-जब सहारा सोसायटी के ऑफिस में जाते हैं तो उन्हें गलत जानकारी के साथ बरगला कर उनका भुगतान नहीं किया जाता है और यह बताया जाता है कि सहारा-सेबी विवाद के कारण उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है जो कि अक्षरसः गलत है। भुगतान के संबंध में जमाकर्ताओं ने समय-समय पर स्थानीय राज्य एवं केन्द्र शासन के पास पत्र एवं अन्य सभी माध्यम से शिकायत की है परन्तु उसके बाद भी जमाकर्ताओं का भुगतान कराने में प्रशासन असफल रहा है।
माननीय अतिरिक्त कलेक्टर महोदय जी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सहारा के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए दिनांक 17.11.2022 को आदेश पारित किया है परन्तु आज तक उस आदेश का क्रियान्वयन पुलिस विभाग द्वारा नहीं किया गया है।
सहारा के जमाकर्ताओं ने सहारा के खिलाफ उपभोक्ता न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक शिकायत दर्ज किये हैं। जमाकर्ताओं के पक्ष में निर्णय आने के बाद भी सहारा प्रबंधन भुगतान को लेकर असहयोगात्मक रवैया अपना रहा है। जमाकर्ताओं को सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के सिवाय संयुक्तिक उपाय नहीं लग रहा है। इसलिए जमाकर्ताओं के मंच के द्वारा आगामी 13.12.2022 को रैली निकालकर सहारा प्रबंधन के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए भुगतान की मांग के लिए ज्ञापन देकर निवेदन करेंगे।
इस प्रेस कॉफ्रेन्स में सतीश शर्मा, जयदीप घोष, संजय मिश्रा, ऋतु चंद्राकर, परमेश्वर साहू, संतोष ठाकुर, सचिन काले, प्रशांत गुप्ता एवं अन्य जमाकर्ता एव कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।