दुर्ग.. Cgatoznews..छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के आदेशानुसार मेम्बरशिप प्रक्रिया के तहत आज छत्तीसगढ़ एनएसयूआई सोशल मीडिया चैयरमैन असलम मिर्जा के मार्गदर्शन और प्रदेश सचिव शिवांग साहू के नेतृत्व में रूंगटा कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग और फार्मेसी ब्रांचमें वहां के प्रिंसिपल को कार्यक्रम की जानकारी देकर के छात्रों के साथ चर्चा कर एनएसयूआई के सदस्यता अभियान की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में नवदीप शास्त्री, वृषभ गुप्ता, अर्पित रॉय समेत एनएसयूआई के साथी उपस्थित रहे।
Trending Now