Durg . Cgatoznews...एनएसयूआई छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय जी के निर्देश अनुसार व एनएसयूआई छत्तीसगढ़ द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान के तहत आज श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई मे NSUI प्रदेश सचिव शिवांग साहू जी के नेतृत्व में शुरुवात की जिसमे कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई में अपनी सदस्यता दर्ज कराई। जिसमे मुख्य रूप एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू भी उपस्थित थे से कॉलेज के विषभ गुप्ता,प्रियंका सह, पंकज वर्मा,सिद्धांत दुबे,नवदीप शास्त्री,उत्तम साहू,अंश गुप्ता, सौरभ यादव, मयंक साहू,अंजली,रोशन वर्मा,दीप्षिका,तुषार,आलोक यादव,नीतीश सिंह बघेल,ललित जैसवाल,दिवाकर,अवनींद्र,अनिल,सौरभ,कृष्ण,लोकनाथ,लवलेश,मनीष,रुद्र,राहुल,श्याम,राहुल,किशन,गुलाम,जयप्रभात,अभिनव साथ सैकड़ों लोगों ने एनएसयूआई में सदस्य बने।
आप सभी साथियों को ढे़र सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ !!