दुर्ग.. Cgatoznews..श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस के दिव्तित्य सेमेस्टर बी. फार्मा के छात्रों के नामांकन फीस वापसी के लिए एनएसयूआई के प्रदेश इन सचिव शिवांग साहू जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के उप रजिस्टर जी से मिलकर ज्ञापन सौपा गया व घेराव कर छात्रों ने आक्रोश कर अपना मांग सुनिश्चित किया, जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जल्द ही छात्र हित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
इस आंदोलन में नवदीप शास्त्री, वृषभ गुप्ता, सिद्धांत दुबे, सौरभ यादव, नीतीश सिंह बघेल समेत समस्त छात्रगण उपस्थित रहे।
Trending Now