बिलासपुर.. Cgatoznews..कठपुतली एवं नाट्य कला मंच की टीम कोरबा क्षेत्र के 5 ब्लॉककरतला ग्रामीण कोरबा पाली कटघोरा पोड़ी उपरोड़ा में अपनी प्रस्तुति पोषण आहार कार्यक्रम बाल अधिकार नशा मुक्ति अभियान स्वच्छता अभियान और शासन की जोड़ी और भी अन्य योजनाओं के साथ प्रचार प्रसार के लिए निकल रही है निकल रही है कठपुतली कला मंच की टीम किरण मोइत्रा द्वारा संचालित लगातार और विशेषताओं में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं टीम के सभी सदस्य सत्यजीत मजूमदार रुपेश कुर्रे प्रशांत मानिकपुरी परसराम साहू दया शंकर साहू उमेश महान आकाश यादव देव साहू कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करने जा रहे हैं ग्रामीण और दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों में भी यह संस्था अपनी प्रस्तुति देते आए हैं कठपुतली शो नुक्कड़ नाटक योजना संबंधित गीत कहानियां और सूचना शिक्षा प्रचार-प्रसार के माध्यम के लिए बहुत ही उम्दा और विलुप्त होने वाली कला है कठपुतली कला को हमारे छत्तीसगढ़ के लिए 22 वर्षों से बिलासपुर के जरिए जाना जाता है प्रचार प्रसार का माध्यम और खेल खेल में शिक्षा और हर उम्र के लोगों के लिए यह एक अनूठा कार्यक्रम होता है श्रीमती किरण मोहिते द्वारा लगातार 1 महीने का कार्यक्रम होना है ऐसा बताया गया
Trending Now