बिलासपुर..cgatoznews…जी हाँ, सुनने में थोड़ा अलग लगेगा और बिलासपुर शहर एवं छत्तीसगढ़ में ऐसी पहल करना जरा मुश्किल लगता है,लेकिन वाइब्रेंट अकादमी एक ऐसी ही कोशिश *वज्र-111* लेकर आज आप सबके सामने है।आज दिनांक 13/22/22 वाइब्रेंट अकादमी बिलासपुर द्वारा बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें बताया गया, कि वाइब्रेंट अकादमी उन छात्रों हेतु जो ग्रामीण ,दुर्गम क्षेत्रो में रहते हुए आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े हुए है उन्हें इसका लाभ मिलेगा और शहरी छात्र भी इसका लाभ उठा पायेंगे। *वज्र-111* योजना में छत्तीसगढ़ के 111 VSAT परीक्षा में चयनित छात्रों को मात्र 1 रुपए में ऑफलाइन कोचिंग, हॉस्टल एवं मेस की सुविधाएं प्रदान करेगा अन्य छात्रों हेतु भी VSAT परीक्षा परिणाम पश्चात डिज़नी लैंण्ड, ISRO यात्रा एवं लैपटॉप स्कूटी जितने का अवसर प्रदान करेगा।
रजिस्ट्रेशन हेतु ::
*वज्र-111* योजना द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को मात्र 1 रुपये में कोचिंग का अवसर होगा जो कि शौक्षिक रूप से मेधावी है अथवा आर्थिक रूप से अक्षम हैं। इस दौरान संस्था निदेशक शिक्षक प्रबंधक विवेक शर्मा, दीपक तिवारी, विवेक सिंह, रौशन पाण्डेय ने बताया कि मेधावी एवं आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए कुछ ऐसे कार्यक्रम होने आवश्यक है, जिससे कि शिक्षा का दायरा और बढ़े।राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें सकें।