दुर्ग…. Cgatoznews….शंकरा कॉलेज के विषभ गुप्ता वह उनकी पुरी टीम के नेतृत्व में आज प्रदेश सचिव एनएसयूआई छत्तीसगढ़ शिवांग साहू जी का फटका,माला पहना कर कर बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। वह श्री साहू जी ने कहा की हम एनएसयूआई छत्तीसगढ़ को संगठन मजबूत कर छात्र हित में हम हमेश आपके साथ है शंकरा कॉलेज में भी हम अपना एनएसयूआई टीम बनाएंगे वह पदाधिकारी नियुक्त किया जायेगा छात्र छात्राओं को कार्य को देखते हुए हम नियुक्त करेंगे। जिसमे मुख्य रूप से तुषार भाफना, नवदीप शास्त्री, पंकज वर्मा,उत्तम साहू, सिद्धांत दुबे,दीपशिका निर्मल, रेणुका सिंह सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Trending Now