बिलासपुर /cgatoznews…रायपुर रोड स्थित आशीर्वाद वैली में रहने वाले नागरिकों ने बुधवार को प्रेस क्लब में पहुंचकर अपनी समस्याएं पत्रकारों के समक्ष रखी।उन्होंने कहा कि सभी कॉलोनीवासी आपसी सौहार्द एवं मेल मिलाप से रहते हैं। कॉलोनी में बनी समिति के पदाधिकारीगण निःस्वार्थ भाव से कॉलोनी की देखरेख बहुत ही कुशलता से करते हैं। साफ सफाई, बिजली, पानी, संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान पदाधिकारी रखते हैं, परंतु कुछ महीनों से हमारी कॉलोनी में ही मकान नंबर 124 में निवासरत श्रीमती कविता सिंह एवम उनके पति अरविंद सिंह के परिवार से हम कॉलोनीवासी बहुत परेशान हैं। यह परिवार आए दिन कॉलोनी के पदाधिकारियों को परेशान कर रहा है। दिनांक 27.10.22 को इनके परिवार ने अपने
सहयोगियों के साथ मिलकर सोसाइटी अध्यक्ष को जिम में अकेला पाकर झूठे केस में फसाने की धमकी देते हुए मारपीट, दहशतगर्दी एवम गालीगलौच किया। कविता सिंह की बेटी अंशुता सिंह ने सोसाइटी अध्यक्ष नेमेश पांडेय से मारपीट भी किया, जिसका सीसीटीवी फुटेज जिम के अंदर और बाहर दोनों का हमारे पास है। इसके विरुद्ध थाने में FIR भी दर्ज किया गया है। उनके द्वारा झूठ बोला जा रहा है। कि बाहर में कोई बदतमीजी की गई। सीसीटीवी इनके घर भी लगा हैं और सोसाइटी का भी सीसीटीवी लगा है जिसमे सब कुछ है।हमारे पास मोबाइल क्लिपिंग भी है जिसमे साफ पता चल रहा है कि कविता सिंह को पुलिस से भय नहीं है। निमेश पांडे ने कहा कि लगातार यह परिवार कॉलोनी की व्यवस्था को बिगाड़ने में आगे आ रहा है और विवाद कर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवा रहा है। उसने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस परिवार के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए ताकि आशीर्वाद वैली में रहने वाले लोग बिना डर के रह सके। निमेष पांडे ने पत्रकारों के समक्ष पूरा ब्यौरा रखते हुए कहा कि बिना किसी स्वार्थ के वे लोगों की मदद करते हैं, मगर उन्हें इस परिवार से काफी डराया सताया जा रहा है। जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुके हैं। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लगाए गए आरोपों पर अपनी सफाई दी और कहा कि यह परिवार महिलाओं को सामने रखकर उसका फायदा उठा रहा है। कॉलोनी वासियों ने प्रशासन से इस मामले में उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है।