More

    *पानी की समस्या को ले कर आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने खोली काँग्रेस नेताओं की पोल…. पढ़े पूरी खबर*

    बिलासपुर ,cgatoznews…छत्तीसगढ़ के नेताओ ने बीते 4 माह से जनता को पानी के लिए तरसा दिया है। दिनाँक 8/11/22 को आम आदमी पार्टी ने वार्ड क्रमांक 67 में जाकर जायजा लिया तो पाया कि लगातार लगभग 4 माह से पानी की किल्लत है, बोर खराब हो चुका है। जिंसको लेकर आस पास के लोगो मे लगातार पार्षद से निवेदन किया, इसके बाद भी जब कोई सुनवाई नही हुई, तो कल दिनांक 08/11/22 को सुबह मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर आवेदन लिखकर नगर निगम बिलासपुर जाने का प्लान कर रहे थे कि तभी यह सूचना पार्षद मनीष गढेवाल को लग गई, उसके बाद पार्षद मनीष मोहल्ले में पहुँच कर सबको आवेदन करने से रोकने लग गए और बोले कि कही भी चले जाओ, कुछ नही होगा, बेहतर है कि यही रुको कही आवेदन मत दो।

    ऐसे में मोहल्ले में रहने वाले एक सज्जन जो कई माह से अपने ही घर की निजी मोटर में कई कनेक्शन करके मोहल्ले के लोगो को पानी देने में सहायता कर रहे थे, उन्होंने जब बोला कि समस्या का हल जल्दी करवा डिजिये, तो पार्षद मनीष गढेवाल ने धमकी दे डाली, और बोलने लगे गये कि तुम राजनीति मत करो।

    संतोष बंजारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्षद ने काम के बजाय गंदी राजनीति करी, संतोष बंजारे ने यह भी बताया कि लागातार आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला को मोहल्ले से पानी की समस्या की शिकायत आ रही थी, व एक चिट्ठी भी मिली थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के तरफ से प्रियंका शुक्ला टीम के साथ दिनाँक 08/11/22 को शाम 6 बजे मौके पर जाकर समस्या का जायजा लिया, और पाया कि समस्या काफी बड़ी है।

    प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मोहल्ले वालों के तरफ से नगर निगम के मेयर राम शरण यादव जी से फोन के माध्यम से समस्या का हल निकाले जाने हेतु निवेदन किया, जिस पर मेयर ने बोला कि दिखवाता हूँ, साथ ही प्रियंका ने यह भी बताया कि उन्होंने एक तरफा सुनवाई का आरोप लगा डाला।

    जसबीर सिंह व अरविंद पांडेय ने कहा कि बिलासपुर जिला में सांसद से लेकर वार्ड पार्षद तक के पास जनता के लिए समय नही है। मैं चेतावनी देता हूँ कि दो दिन में यदि पानी की समस्या का हल नही हुआ एक बड़ा अभियान छेड़ा जाएगा, जिसके जिम्मेदार बिलासपुर के समस्त नेता होंगे।

    पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बोला कि जनता अपना पूरा टैक्स देती है ऐसे में समस्या का समाधान नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है , प्रियंका ने आगे चेतावनी देते हुए कहा यदि आगामी दो दिन के पानी की समस्या का निराकरण नही होता, बिलासपुर के नेताओ के विरुद्ध पोल खोल अभियान चलाते हुए,हम जनता के बीच जाकर फ़ंड इकट्ठा करेंगे, और नया बोर करवाने का काम किया जावेगा। वैसे भी बिलासपुर को नेता द्वारा नही बल्कि आम जनता के द्वारा ही बिलासपुर चलाया जा रहा है , सब नेता सिर्फ उत्सव मनाने और कुर्सी बचाने में लगे है, जिन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नही है।
    प्रेसवार्ता में स्थानीय पीड़ित लोग भी शामिल हुए, और उन्होंने भी उक्त समस्त पानी नही मिलने से हो रही पीड़ा को बताया।

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर ,cgatoznews...छत्तीसगढ़ के नेताओ ने बीते 4 माह से जनता को पानी के लिए तरसा दिया है। दिनाँक 8/11/22 को आम आदमी पार्टी ने वार्ड क्रमांक 67 में जाकर जायजा लिया तो पाया कि लगातार लगभग 4 माह से पानी की किल्लत है, बोर खराब हो चुका है। जिंसको लेकर आस पास के लोगो मे लगातार पार्षद से निवेदन किया, इसके बाद भी जब कोई सुनवाई नही हुई, तो कल दिनांक 08/11/22 को सुबह मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर आवेदन लिखकर नगर निगम बिलासपुर जाने का प्लान कर रहे थे कि तभी यह सूचना पार्षद मनीष गढेवाल को लग गई, उसके बाद पार्षद मनीष मोहल्ले में पहुँच कर सबको आवेदन करने से रोकने लग गए और बोले कि कही भी चले जाओ, कुछ नही होगा, बेहतर है कि यही रुको कही आवेदन मत दो। ऐसे में मोहल्ले में रहने वाले एक सज्जन जो कई माह से अपने ही घर की निजी मोटर में कई कनेक्शन करके मोहल्ले के लोगो को पानी देने में सहायता कर रहे थे, उन्होंने जब बोला कि समस्या का हल जल्दी करवा डिजिये, तो पार्षद मनीष गढेवाल ने धमकी दे डाली, और बोलने लगे गये कि तुम राजनीति मत करो। संतोष बंजारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्षद ने काम के बजाय गंदी राजनीति करी, संतोष बंजारे ने यह भी बताया कि लागातार आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला को मोहल्ले से पानी की समस्या की शिकायत आ रही थी, व एक चिट्ठी भी मिली थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के तरफ से प्रियंका शुक्ला टीम के साथ दिनाँक 08/11/22 को शाम 6 बजे मौके पर जाकर समस्या का जायजा लिया, और पाया कि समस्या काफी बड़ी है। प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मोहल्ले वालों के तरफ से नगर निगम के मेयर राम शरण यादव जी से फोन के माध्यम से समस्या का हल निकाले जाने हेतु निवेदन किया, जिस पर मेयर ने बोला कि दिखवाता हूँ, साथ ही प्रियंका ने यह भी बताया कि उन्होंने एक तरफा सुनवाई का आरोप लगा डाला। जसबीर सिंह व अरविंद पांडेय ने कहा कि बिलासपुर जिला में सांसद से लेकर वार्ड पार्षद तक के पास जनता के लिए समय नही है। मैं चेतावनी देता हूँ कि दो दिन में यदि पानी की समस्या का हल नही हुआ एक बड़ा अभियान छेड़ा जाएगा, जिसके जिम्मेदार बिलासपुर के समस्त नेता होंगे। पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बोला कि जनता अपना पूरा टैक्स देती है ऐसे में समस्या का समाधान नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है , प्रियंका ने आगे चेतावनी देते हुए कहा यदि आगामी दो दिन के पानी की समस्या का निराकरण नही होता, बिलासपुर के नेताओ के विरुद्ध पोल खोल अभियान चलाते हुए,हम जनता के बीच जाकर फ़ंड इकट्ठा करेंगे, और नया बोर करवाने का काम किया जावेगा। वैसे भी बिलासपुर को नेता द्वारा नही बल्कि आम जनता के द्वारा ही बिलासपुर चलाया जा रहा है , सब नेता सिर्फ उत्सव मनाने और कुर्सी बचाने में लगे है, जिन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नही है। प्रेसवार्ता में स्थानीय पीड़ित लोग भी शामिल हुए, और उन्होंने भी उक्त समस्त पानी नही मिलने से हो रही पीड़ा को बताया।