More

    *सीएमडी कॉलेज में आयोजित हुई फ्रेसर्स पार्टी*नए आगंतुक छात्र छात्राओं का किया गया गर्मजोशी एवं सद्भाव से स्वागत*

    बिलासपुर.. Cgatoznews..में संभाग स्तर फ्रेशर पार्टी का आयोजन सी एम डी महाविद्यालय के क्रियाशील छात्र छात्राओं के संघर्ष पैनल के तत्वाधान में आज दिनाक कुंदन पैलेस में आयोजित किया गया जैसा की विदित है की बिलासपुर वा संभाग के सबसे वृहद महाविद्यालय के श्रेणी में अग्रिम पंक्ति पर स्थापित सी एम डी महाविद्यालय है,सी एम डी महाविद्यालय के संघर्ष पैनल द्वारा आयोजित फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमे तकरीबन तीन हजार से 35 सौ की संख्या से भी अधिक छात्र उपस्थित रहे, माता सरस्वती के पूजन उपरांत रंगारंग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,आकर्षक मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पेश किया गया, विगत कई दिनों से इसकी तैयारी में संघर्ष पैनल के पूर्व छात्र संघ सचिव आकाश यादव के नेतृत्व में चला और आज दिनाक फ्रेशर पार्टी में किया गया, हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र छात्राएं ने जमकर लुफ्त उठाया और इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप प्रदान किया, जहा एकल नृत्य से प्रस्तुति दी गई वही युगल वा सामूहिक नृत्य बरबस लोगो को आकर्षित किया युवाओं के द्वारा जहा इस कार्यक्रम को सोशल मंच से साझा किया जा रहा था, कार्यक्रम की विशालता सोशल मंच पर देख कर आम जन भी प्रभावित होते रहे वा सैकड़ों की संख्या में आम जन भी इस यादगर अविस्मरणीय पल के गवाह बने, तकरीबन सात से आठ घंटा चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के वेशभूषा में उपस्थित छात्र छात्राओं ने पूर्णतः अनुसासित रूप से अपनी सहभागिता का निर्वहन किया, उक्त कार्यक्रम में युवाओं के आडियल स्वयं मैडी की उपस्थिति ने युवाओं में नया जोश उत्पन्न कर दिया, छात्र छात्राओं के मनोबल बढ़ाने के लिए युवाओं के प्रदर्शक स्वयं मैडी भी जमकर थिरके वा युवाओं के जोश को सातवे आसमान में पहुंचा दिया,

    भोजन उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा छात्र नेता आकाश यादव द्वारा किया गया वा आने वाले समय पर इससे भी अच्छा कार्यक्रम करने का संकल्प लिया, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अटल श्रीवास्तव पर्यटन मंडल अध्यक्ष छत्तीसगढ़, धर्मजीत सिंह विधायक लोरमी, शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर, महापौर बिलासपुर रामशरण यादव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत सभापति अंकित गौराहा, सिधांशु मिश्रा, शिबली खान, काशी रात्रे, शेरू असलम , अंकित, राशिद बक्श, आदिल आलम खैरानी, व अन्य नेतागण उपस्थित रहे, वही पत्रकारिता जगत से वीरेन्द्र गहवई अध्यक्ष प्रेस क्लब, रवि त्रिपाठी, आनंद मिश्रा, शहनवाज खान, नीरज शुक्ला, अनुज श्रीवास्तव, शेख असलम, संतोष मिश्रा, समाजसेवी जन उपस्थित रहे..

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews..में संभाग स्तर फ्रेशर पार्टी का आयोजन सी एम डी महाविद्यालय के क्रियाशील छात्र छात्राओं के संघर्ष पैनल के तत्वाधान में आज दिनाक कुंदन पैलेस में आयोजित किया गया जैसा की विदित है की बिलासपुर वा संभाग के सबसे वृहद महाविद्यालय के श्रेणी में अग्रिम पंक्ति पर स्थापित सी एम डी महाविद्यालय है,सी एम डी महाविद्यालय के संघर्ष पैनल द्वारा आयोजित फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमे तकरीबन तीन हजार से 35 सौ की संख्या से भी अधिक छात्र उपस्थित रहे, माता सरस्वती के पूजन उपरांत रंगारंग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,आकर्षक मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पेश किया गया, विगत कई दिनों से इसकी तैयारी में संघर्ष पैनल के पूर्व छात्र संघ सचिव आकाश यादव के नेतृत्व में चला और आज दिनाक फ्रेशर पार्टी में किया गया, हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र छात्राएं ने जमकर लुफ्त उठाया और इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप प्रदान किया, जहा एकल नृत्य से प्रस्तुति दी गई वही युगल वा सामूहिक नृत्य बरबस लोगो को आकर्षित किया युवाओं के द्वारा जहा इस कार्यक्रम को सोशल मंच से साझा किया जा रहा था, कार्यक्रम की विशालता सोशल मंच पर देख कर आम जन भी प्रभावित होते रहे वा सैकड़ों की संख्या में आम जन भी इस यादगर अविस्मरणीय पल के गवाह बने, तकरीबन सात से आठ घंटा चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के वेशभूषा में उपस्थित छात्र छात्राओं ने पूर्णतः अनुसासित रूप से अपनी सहभागिता का निर्वहन किया, उक्त कार्यक्रम में युवाओं के आडियल स्वयं मैडी की उपस्थिति ने युवाओं में नया जोश उत्पन्न कर दिया, छात्र छात्राओं के मनोबल बढ़ाने के लिए युवाओं के प्रदर्शक स्वयं मैडी भी जमकर थिरके वा युवाओं के जोश को सातवे आसमान में पहुंचा दिया, भोजन उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा छात्र नेता आकाश यादव द्वारा किया गया वा आने वाले समय पर इससे भी अच्छा कार्यक्रम करने का संकल्प लिया, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अटल श्रीवास्तव पर्यटन मंडल अध्यक्ष छत्तीसगढ़, धर्मजीत सिंह विधायक लोरमी, शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर, महापौर बिलासपुर रामशरण यादव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत सभापति अंकित गौराहा, सिधांशु मिश्रा, शिबली खान, काशी रात्रे, शेरू असलम , अंकित, राशिद बक्श, आदिल आलम खैरानी, व अन्य नेतागण उपस्थित रहे, वही पत्रकारिता जगत से वीरेन्द्र गहवई अध्यक्ष प्रेस क्लब, रवि त्रिपाठी, आनंद मिश्रा, शहनवाज खान, नीरज शुक्ला, अनुज श्रीवास्तव, शेख असलम, संतोष मिश्रा, समाजसेवी जन उपस्थित रहे..