बिलासपुर.. Cgatoznews..प्रकाश पर्व की शुरुआत छह नवंबर से ही आरंभ हो गई। जो कि आठ नवंबर तक चलेगा। इस अवसर पर विभिन्न गुरुद्वारों में भव्य आयोजन होंगे। कहीं विशेष दीवान सजेगा तो कही अरदास कीर्तन होंगे।सिख धर्मावलंबी प्रकाश पर्व की तैयारी में अभी से जुट गए हैं। गुरुद्वारों की विशेष साज-सज्जा की जा रही है इसी कड़ी में रविवार को सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के तीन दिवस के आयोजन बात हुई। प्रथम दिन जुलूस निकाला गया जो दयालबंद गुरुद्वारा से शुरू होकर गोलपारा गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई इस दौरान नगर कीर्तन जुलूस जिन-जिन मार्गों से गुजरा वहाँ सिख समुदाय के लोगो ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर दयालबंद में शहर के प्रतिष्टित व्यवसायी और समाजसेवी गुम्बर परिवार के सदस्यों के द्वारा भी नगर कीर्तन जुलूस का स्वागत किया गया। सामाजिक धार्मिक व व्यापारी संगठनों ने कई जगहों पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया। नगर कीर्तन की भव्य शोभा यात्रा के अवसर पर आदर्श पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्ष पम्मी गुम्बर, शशि आहूजा, श्रद्धा खंडूजा, रेशम कौर गंभीर, नीतू चावला, ज्योति खंडूजा, सिमरन कौर टुटेजा, लक्की चावला, अंकिता आजमानी, कृतांशा गुम्बर द्वारा गुरू ग्रंथ साहिब जी एंव पंज प्यारे साहिब का पुष्प हार से एंव साद-संगत मे प्रसाद का वितरण कर स्वागत-सत्कार किया गया।