Cgatoznews..…रायपुर के ह्रदय स्थल शारदा चौक में स्थित अपेक्स बैंक की नवीन एटीएम का शुभारंभ आज 05.11.2022 को पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा की मुख्य आतिथ्य तथा अपेक्स बैंक अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता में किया गया। इस व्यवसायिक एरिया में अपेक्स बैंक के एटीएम का शुभारंभ से लोगो राशि आहरण में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर अपेक्स बैंक डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी, एजीएम श्री एल. के.चौधरी, एजीएम श्री अजय भगत, प्रबंधक श्री ए. के. लहरे, प्रबधक श्री अभिषेक तिवारी, शारदा चौक शाखा प्रबंधक श्री सी पी व्यास, सहायक प्रबंधक श्री अरविंद शुक्ला, लेखा अधिकारी श्री प्रभाकर कांत यादव, श्री विमल सिंह, श्री राजीव दुबे, श्री विवेक सिंह ठाकुर, श्री दिवाकर सिंह पैकरा, टीसीएस के प्रदेश प्रभारी श्री संजीव झा एवम बैंक के ग्राहकों की उपस्थिति रही।
Trending Now