More

    *छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच का सम्मेलन 6 नवम्बर को मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष,विधायक पूर्व विधायक के अलावा समाज के प्रमुख रहेंगे मौजूद*

    बिलासपुर / cgatoznews...रविवार को बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सभागार कोनी रोड सरकंडा, बिलासपुर में कूर्मि वार्षिक अधिवेशन एवं पटेल जयंती समारोह का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ कूर्मि – क्षत्रिय चेतना मंच के द्वारा किया जाएगा। समारोह के संयोजक डॉ. हेमंत कौशिक है। दो सत्रों में होने वाले उक्त कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक होगा। जिसमें सामाजिक अधिवेशन, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ, विचार प्रवाह, संगठन प्रतिवेदन, कृषि रत्न सम्मान, विशिष्ट प्रतिभा सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान, चेतना मंच की कार्य योजना सहित लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य, गीत प्रस्तुत किया जाएगा।

    इस संबंध में राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों को समाज के पदाधिकारियों ने जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक डा. हेमंत कौशिक, प्रांताध्यक्ष इंजीनियर लक्ष्मी कुमार गहवई, महिला प्रांताध्यक्ष भारती कश्यप, प्रांतउपाध्यक्ष प्रमोद नायक ने पत्रकारों को बताया कि उनका समाज धीरे धीरे कुरीतियों से दूर होता जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार गहवई ने बताया कि दोनों सत्रों में विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि और सामज के प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। प्रथम सत्र में सामाजिक अधिवेशन,शपथ ग्रहण विचार प्रवाह और संगठन का प्रतिवेदन होगा। द्वितीय सत्र में विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान,विशिष्ट प्रतिभा सम्मान और चेतना मंच की कार्ययोजना प्रस्तुत की जेगी। प्रमोद नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वितीय सत्र के जबकि प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल होंगे। पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि
    यह आयोजन चेतना मंच के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इसमें कूर्मि समाज के अग्रिम पंक्ति के समस्त नेताओं, फिरका प्रमुखों, सामाजिक संगठनों के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त अभ्यागतों की मौजूदगी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, संघर्ष उनकी राष्ट्र सेवा, सकारात्मक चिंतन, समाज के गौरवपूर्ण इतिहास, शिक्षा स्वास्थ्य, उन्नत कृषि, सामाजिक एकता, व्यापार सहित अतिमहत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया जाएगा। मुख्य आयोजन से पूर्व सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 18 स्थानों में पटेल जयंती पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि कूर्मि समाज के उत्थान के लिए प्रदेश स्तर पर चेतना मंच की स्थापना स्वामी वेदानंद सरस्वती की प्रेरणा से 18 अप्रेल 1993 में की गई थी। चेतना मंच के द्वारा सामाजिक स्मारिका प्रकाशन, कूर्मि समाज के 24 उपजातियों में मेलजोल, सामूहिक विवाह, युवक युवती परिचय सम्मेलन, नेतृत्व प्रशिक्षण, कृषि उन्नति के लिए कार्यशाला, कूर्मि पुरोहित, छत्तीसगढ़ कला एवं संस्कृति का संवर्धन व साहित्य प्रकाशन, स्वजातीय जनप्रतिनिधी सम्मान, प्रेरणादायी व्यक्तित्व सममान, शिक्षा गौरव सम्मान, व्यवसायिक कोशल प्रशिक्षण, वर्ष 2014 से अनवरत कूर्मि चेतना पंचांग का प्रकाशन, सोशल मीडिया प्रबंधन, राष्ट्रीय स्तर पर आखिल भारतीय कूर्मि महासभा में भागीदारी सहित समाजहित में अनकानेक कार्य किये जाते हैं। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविघालय, सभागार कोनी रोड सरकंडा में आयोजित इस कार्यक्रम में कूर्मि समाज के लोगों को अधिकाधिक संख्या में सपरिवार शामिल होने का अपील किया गया है।पूर्व प्रांताध्यक्ष निर्मल नायक, बी . आर. कौशिक, सचिव देवनारायण कश्यप, दीलिप कौशिक, धर्मेन्द्र चंद्राकर, जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल वर्मा,जिला महिला अध्यक्ष मधु कश्यप और राजेन्द्र वर्मा पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित रहे।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर / cgatoznews...रविवार को बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सभागार कोनी रोड सरकंडा, बिलासपुर में कूर्मि वार्षिक अधिवेशन एवं पटेल जयंती समारोह का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ कूर्मि - क्षत्रिय चेतना मंच के द्वारा किया जाएगा। समारोह के संयोजक डॉ. हेमंत कौशिक है। दो सत्रों में होने वाले उक्त कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक होगा। जिसमें सामाजिक अधिवेशन, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ, विचार प्रवाह, संगठन प्रतिवेदन, कृषि रत्न सम्मान, विशिष्ट प्रतिभा सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान, चेतना मंच की कार्य योजना सहित लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य, गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इस संबंध में राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों को समाज के पदाधिकारियों ने जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक डा. हेमंत कौशिक, प्रांताध्यक्ष इंजीनियर लक्ष्मी कुमार गहवई, महिला प्रांताध्यक्ष भारती कश्यप, प्रांतउपाध्यक्ष प्रमोद नायक ने पत्रकारों को बताया कि उनका समाज धीरे धीरे कुरीतियों से दूर होता जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार गहवई ने बताया कि दोनों सत्रों में विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि और सामज के प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। प्रथम सत्र में सामाजिक अधिवेशन,शपथ ग्रहण विचार प्रवाह और संगठन का प्रतिवेदन होगा। द्वितीय सत्र में विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान,विशिष्ट प्रतिभा सम्मान और चेतना मंच की कार्ययोजना प्रस्तुत की जेगी। प्रमोद नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वितीय सत्र के जबकि प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल होंगे। पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि यह आयोजन चेतना मंच के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इसमें कूर्मि समाज के अग्रिम पंक्ति के समस्त नेताओं, फिरका प्रमुखों, सामाजिक संगठनों के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त अभ्यागतों की मौजूदगी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, संघर्ष उनकी राष्ट्र सेवा, सकारात्मक चिंतन, समाज के गौरवपूर्ण इतिहास, शिक्षा स्वास्थ्य, उन्नत कृषि, सामाजिक एकता, व्यापार सहित अतिमहत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया जाएगा। मुख्य आयोजन से पूर्व सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 18 स्थानों में पटेल जयंती पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि कूर्मि समाज के उत्थान के लिए प्रदेश स्तर पर चेतना मंच की स्थापना स्वामी वेदानंद सरस्वती की प्रेरणा से 18 अप्रेल 1993 में की गई थी। चेतना मंच के द्वारा सामाजिक स्मारिका प्रकाशन, कूर्मि समाज के 24 उपजातियों में मेलजोल, सामूहिक विवाह, युवक युवती परिचय सम्मेलन, नेतृत्व प्रशिक्षण, कृषि उन्नति के लिए कार्यशाला, कूर्मि पुरोहित, छत्तीसगढ़ कला एवं संस्कृति का संवर्धन व साहित्य प्रकाशन, स्वजातीय जनप्रतिनिधी सम्मान, प्रेरणादायी व्यक्तित्व सममान, शिक्षा गौरव सम्मान, व्यवसायिक कोशल प्रशिक्षण, वर्ष 2014 से अनवरत कूर्मि चेतना पंचांग का प्रकाशन, सोशल मीडिया प्रबंधन, राष्ट्रीय स्तर पर आखिल भारतीय कूर्मि महासभा में भागीदारी सहित समाजहित में अनकानेक कार्य किये जाते हैं। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविघालय, सभागार कोनी रोड सरकंडा में आयोजित इस कार्यक्रम में कूर्मि समाज के लोगों को अधिकाधिक संख्या में सपरिवार शामिल होने का अपील किया गया है।पूर्व प्रांताध्यक्ष निर्मल नायक, बी . आर. कौशिक, सचिव देवनारायण कश्यप, दीलिप कौशिक, धर्मेन्द्र चंद्राकर, जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल वर्मा,जिला महिला अध्यक्ष मधु कश्यप और राजेन्द्र वर्मा पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित रहे।