बिलासपुर.. Cgatoznews..03 नवंबर 2022। बिलासपुर मस्तूरी क्षेत्र के लोहरसी ग्राम में ACC सीमेंट के प्लांट के सम्बंध में आयोजित की गई, जनसुनवाई का ग्रामीणों एवम कांग्रेसी नेताओं ने जमकर विरोध किया। युवा कांग्रेस बिलासपुर ज़िला अध्यक्ष राजू यादव भी जनसुनवाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों का समर्थन करने पहुंचे। राजू यादव के नेतृत्व में पहुंची उनकी पूरी टीम ने ग्रामीणों का समर्थन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। दरअसल मस्तूरी अंतर्गत ग्राम लोहर्सी सोन में ACC सीमेंट का प्लांट लगना है। इससे आस-पास के लगभग 10 से भी अधिक गांव प्रभावित हो रहे हैं। इनमें बुहारडीह, गोडाडीह, टाँगर, लोहर्सि, घोडाडीह, भुरकुंडा आदि शामिल हैं। इसके चलते यहां के ग्रामीण भड़के हुए हैं। ग्रामीण इस सीमेंट प्लांट का जमकर विरोध कर रहे हैं। वहीं, सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। इस योजना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जनसुनवाई में जमकर तोड़फोड़ भी की है। सुनवाई शुरू होने से पहले ही यहां लोगों की तोड़फोड़ शुरू हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों को देख एडीएम मौके जाना पड़ा। विरोध प्रदर्शन के चलते जनसुनवाई को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।