बिलासपुर।cgatoznews…व्यवसायी अनस खोखर ने IG और SP के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत कर जरहभाठा इंदुचौक निवासी भरत गोविंद के खिलाफ़ पैसे लेकर वापस न करने, धोखाधड़ी करने और मनगढ़ंत आरोप लगाकर छवि ख़राब करने की शिकायत करते हुए FIR दर्ज करवाने की मांग की है।
दरअसल ये मामला तब सामने आया जब बीती 28 अक्टूबर को भरत गोविंद नाम का व्यक्ति कलेक्टर कार्यालय में व्यवसाई अनस खोखर के खिलाफ़ सूदखोरी का आवेदन लेकर पहुंच गया। मीडिया में ख़बर प्रकाशित होने के बाद जब इस घटना की जानकारी व्यवसायी अनस खोखर को मिली तो उन्होंने स्वयं ही आला अधिकारियों और मीडिया से मुखातिब होकर पूरे मामले पर विस्तार से जानकारी दी।
अनस खोखर ने कहा है कि “भरत ने जो भी आरोप मुझपर लगाए हैं वो सरासर झूठ हैं। भरत मेरा बचपन का दोस्त है उसके पास काम नहीं था तो मैंने ही उसे काम शुरू करने के लिए पैसा दिया। मैने कभी उससे कोई ब्याज नहीं मांगा। जितने पैसे मैने दिए हैं उतने ही उससे वापस मांग रहा हूं।” अनस ने बताया कि “जब वो पैसे वापस करने में आनाकानी करने लगा तब मैने बीती 20 अक्टूबर को नवागढ़ थाने में इसकी लिखित शिकायत की। अब पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने कलेक्टर के समक्ष झूठा आवेदन दिया है।”
व्यवसायी अनस खोखर का कहना है कि उनकी छवि ख़राब करने व उन्हें बदनाम करने की नीयत से ये झूठा षड्यंत्र रचा जा रहा है।
अनस ने इस संबंध में SP और IG कार्यालय में आवेदन भी दिया है। आवेदन में अनस ने निवेदन किया है कि इस प्रकार झूठी शिकायत करने वाले भरत गोविंद पर FIR दर्ज कर उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे।
अनस ने भरत के खिलाफ़ पहले ही की थी धोखाधड़ी की शिकायत
अनस खोखर ने बताया कि “सालभर से भी ज़्यादा समय से भरत गोविंद मेरे साथ धोखाधड़ी कर रह है।” अनस ने इसकी शिकायत पहले ही नवागढ़ थाने में कर रखी है। अनस का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए भरत गोविंद ये सारे झूठे हथकंडे अपना रहा है।
अनस ने बताया कि “जब वो पैसे वापस करने में आनाकानी करने लगा तब मैने बीती 20 अक्टूबर को नवागढ़ थाने में इसकी लिखित शिकायत की है।”
#अनस खोखर द्वारा नवागढ़ थाने में प्रस्तुत आवेदन#
अनस ने इस संबंध में SP और IG कार्यालय में आवेदन भी दिया है। आवेदन में अनस ने निवेदन किया है कि इस प्रकार झूठी शिकायत करने वाले भरत गोविंद FIR दर्ज कर उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे।
#अनस खोखर द्वारा एसपी आईजी थाने में प्रस्तुत आवेदन#