बिलासपुर.. Cgatoznews.छत्तीसगढ़ के कद्दावर बीजेपी नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने साधना प्लस से बात करते हुए कहा कि बिलासपुर कैंसर हॉस्पिटल बहुप्रतीक्षित है यह केंद्र सरकार की योजना है जिसका पैसा केंद्र सरकार ने 3 साल पहले ही राज्य सरकार को दे दिया है लेकिन राज्य सरकार ने केंद्रीय योजनाओं का राज्य में बुरा हाल बना दिया है बिलासपुर कैंसर
हॉस्पिटल में जो लिफाफों की अदला बदली का खेल हुआ है वह लिफाफे मोटे थे पतले थे छोटे थे बड़े थे इसकी जांच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जी को करना चाहिए मैं टीएस सिंह देव जी को एक ईमानदार नेता मानता हूं लेकिन बिलासपुर कैंसर हॉस्पिटल में हुए घोटाले की जांच ना होना यह अपने आप में एक प्रश्नवाचक चिन्ह लगाता है अतः साधना प्लस के माध्यम से मैं टी एस सिंह देव जी से निवेदन करता हूं कि मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें एवं बिलासपुर कैंसर हॉस्पिटल का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाएं।बता दे कि बिलासपुर कैंसर हॉस्पिटल का टेंडर छुट्टी वाले दिन शाम को 5 बजे के बाद खोला गया था जो नियम के विरुद्ध है।इतना ही नहीं पाते ठेकेदार को अपात्र बता कर अपात्र ठेकेदार को टेंडर दे दिया गया था और जब विरोध हुआ तो स्वास्थ्य मंत्री ने लिफाफे की अदली बदली की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ लिया था लेकिन अब मामला राज्य सरकार के गले का कैंसर बनता जा रहा है।बता दें सबसे पहले यह मामला साधना प्लस की टीम ने उठाया था।